भोपाल

कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेेरे

shivraj sons wedding dates पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके दोनों बेटों की शादी की तारीख तय हो गई है।

भोपालJan 08, 2025 / 03:55 pm

deepak deewan

Marriage date of both sons of Agriculture Minister Shivraj Singh fixed

बीजेपी के वरिष्ठ नेता, एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाइयां गूंजनेवाली हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके दोनों बेटों की शादी की तारीख तय हो गई है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल और रिद्धि जैन की शादी पहले होगी जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल बाद में सात फेरे लेंगे। छोटे बेटे कुणाल चौहान की शादी फरवरी में और बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी मार्च माह में होगी। शिवराजसिंह चौहान के छोटे बेटे की शादी भोपाल से होगी लेकिन बड़े बेटे का वैवाहिक कार्यक्रम राजस्थान के उदयपुर में रखा जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश की नामी शख्सियतों को इन विवाह कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल का विवाह 14 फरवरी KUNAL CHOUHAN WEDDING को होगा। इस दिन दुनियाभर में वैलेंटाइन डे भी मनाया जाता है। कुणाल की शादी के लिए भोपाल की एक होटल बुक की जा चुकी है।
कार्तिकेय चौहान की शादी 5 मार्च को
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी राजस्थान में होगी सूत्रों के अनुसार कार्तिकेय सिंह की शादी 5 और 6 मार्च को उदयपुर से होगी। दरअसल शिवराजसिंह की भावी पुत्रवधू अमानत मूलत: उदयपुर की ही रहने वाली हैं। दोनों की सगाई भी पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों के साथ बड़ी धोखाधड़ी, नियमानुसार वेतन पुनरीक्षण नहीं कर रही सरकार

कार्तिकेय सिंह चौहान kartikeya chouhan की भावी जीवनसाथी अमानत के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनकी मां रूचिता बंसल भी सामाजिक रूप से बेहद सक्रिय रहती हैं। वे कन्फेडरेशन ऑफ विमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया की हरियाणा चेप्टर की फाउंडर हैं।
छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई रिद्धि जैन से 23 मई 2024 को भोपाल में हुई थी। भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहनेवाली रिद्धि उनकी बचपन की दोस्त हैं। रिद्धि जैन के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट हैं। कुणाल और रिद्धि भोपाल में ही विवाह बंधन में बंधेगे।
अक्टूबर में ही कर चुके आमंत्रित
शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, अनेक वरिष्ठ नेताओं और उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है। वे पिछले साल अक्टूबर में ही सपरिवार पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें बेटों की शादी के लिए आमंत्रित कर चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेेरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.