scriptMarket Today: महंगी होती प्याज ने निकाले ग्राहकों के आंसू, 50 के पार जा सकती है प्याज | market today: onion price per kg increase in september 2019 | Patrika News
भोपाल

Market Today: महंगी होती प्याज ने निकाले ग्राहकों के आंसू, 50 के पार जा सकती है प्याज

Market Today: बारिश से खराब हुई फसल, राजधानी में 50 रुपए किलो बिक रहा प्याज, कमजोर आवक: महंगी होती प्याज ने निकाले ग्राहकों के आंसू, थाली से हुई गायब

भोपालSep 20, 2019 / 09:00 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. राजधानी में आवक कम होने से प्याज के दामों में जबरदस्त तेजी आई है। होटल, रेस्त्रां और ढाबों पर प्लेट से प्याज नदारद है। फुटकर में दाम 50 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। गुरुवार को थोक मंडी में प्याज के सौदे 3000/3500 रुपए प्रति क्विंटल में हुए। व्यापारियों के मुताबिक प्रदेश में किसानों के पास प्याज का भंडारण नहीं है। स्टॉकिस्टों के पास जो प्याज रखी है, उसे भी ऊंचे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। अन्य राज्यों से आने वाली प्याज की आवक भी फिलहाल बंद है।

शहर के व्यापारियों ने कारोबार से बनाई दूरी

व्यापारी भी महंगी प्याज के कारोबार से दूर हैं। महाराष्ट्र लाइन से प्याज की आवक बंद है। थोड़ी-बहुत आसपास के क्षेत्रों से आ रही है। मंडी में गुरुवार को 2500 कट्टे (प्रति कट्टा 30 किलो) की आवक हुई। राजधानी और आसपास से रोजाना सात से आठ हजार कट्टे की खपत होती है।

अक्टूबर मध्य में नई फसल आएगी

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक प्याज के भाव में तेजी अक्टूबर तक रहेगी। इस बार नई प्याज की फसल अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से आना शुरू हो जाएगी। अधिक बारिश के कारण कई क्षेत्रों में प्याज की फसल खराब होने की सूचना मिल रही है। प्याज के रोपे खराब होने से इसका असर कमजोर उत्पादन के रूप में सामने आएगा। महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के राज्यों में भी प्याज की फसल को बहुत नुकसान हुआ है।

 

onion-prices.jpg

हरी सब्जी थोक खुदरा

कद्दू 15/16 30/40
फूल गोभी 30/40 50/60
पत्ता गोभी 18/20 30/40
बैगन 25/30 40/50
गिलकी 22/25 40/60
टिंडा 22/25 40/60
परमल 22/25 40/60
शिमला मिर्च 20/25 40/60
हरी मिर्च 20/25 40/60

हरी सब्जी थोक खुदरा
धनिया 30/40 60/80
पालक 15/20 30/40
टमाटर 18/20 25/30
आलू 10/12 18/20
अदरक 75/80 100/120
लौकी 15/16 30/40
भिंडी 20/25 40/60
करेला 15/20 40/50

70% सब्जियां यूपी, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र से

जबरदस्त बारिश ने प्रदेश में सब्जी उत्पादन को प्रभावित किया है। पानी भरने से सब्जियां खराब हो गई हंै। मंडी में 70 फीसदी हरी सब्जियां यूपी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से आ रही हैं। टमाटर में थोड़ी राहत है, बाकी सब्जियां फुटकर में 40 से 60 रुपए किलो बिक रही हैं। सब्जी के होलसेल कारोबारी मो. सलीम बताते हैं कि बाहर की सब्जियां ही उपभोक्ताओं की मांग की पूर्ति कर रही हैं। टमाटर कारोबारी राजेन्द्र सैनी के मुताबिक बारिश बंद होने से टमाटर की आवक शुरू हो गई है, जिससे इसके भाव काबू में हैं।

Hindi News / Bhopal / Market Today: महंगी होती प्याज ने निकाले ग्राहकों के आंसू, 50 के पार जा सकती है प्याज

ट्रेंडिंग वीडियो