महिला थाना पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसानेवाली दोनों युवतियां सगी बहनें हैं। वे मूलत: रायसेन की हैं और पढ़ाई के लिए कुछ सालों से भोपाल में ही रह रही हैं। दोनों बहनों की महत्वाकांक्षाएं उन्हें इस दलदल में घसीट ले गईं। करोड़ों रुपए कमाने की चाहत में उन्होंने बड़े कारोबारियों और हाई प्रोफाइल्स को हनीट्रैप में फंसाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:7.50 लाख कर्मचारियों को अलग से मिलेगी एक माह की राशि, डीए के एरियर पर सामने आया बड़ा अपडेट यह भी पढ़ें: एमपी में दौड़ेगी साढ़े 5 सौ से ज्यादा नई बसें, आने-जाने में आ रही झंझट होगी खत्म
दोनों बहनों के मोबाइल में ऐसे कई हाई प्रोफाइल्स, बड़े कारोबारियों की फोटो और नंबर मिले हैं। पुलिस को शक है इनमें से कई लोगों को ये बहनेें फंसा चुकी हैं और उनसे नकद रुपयों के साथ गहने आदि भी ऐंठ चुकी हैं। थाना प्रभारी अंजना दुबे के अनुसार दोनों के मोबाइल में अनेक अश्लील फोटो, वीडियो मिले हैं। अब दोनों बहनों के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। दोनों युवतियों के पास आधा दर्जन मोबाइल सिम भी मिली हैं।