भोपाल

हनीट्रैप में फंसे भोपाल के कई हाई प्रोफाइल्स और बड़े कारोबारी, सगी बहनों ने खूबसूरती से बिछाया जाल

honey trap bhopal मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई हाई प्रोफाइल्स और बड़े कारोबारी हनीट्रैप में फंसे हैं। दो सगी बहनों ने अपनी खूबसूरती का जाल​ बिछाकर उन्हें फांसा और फिर जमकर दोहन किया।

भोपालNov 09, 2024 / 07:40 pm

deepak deewan

honey trap bhopal

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई हाई प्रोफाइल्स और बड़े कारोबारी हनीट्रैप में फंसे हैं। दो सगी बहनों ने अपनी खूबसूरती का जाल​ बिछाकर उन्हें फांसा और फिर जमकर दोहन किया। हनीट्रैप में फंसे एक ऐसे ही एक ट्रांसपोर्टर की शिकायत के बाद जब पुलिस ने युवतियों से पूछताछ की तो कई चौंकानेवाली जानकारियां मिलीं। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि वे सगी बहनें हैं और भोपाल पढ़ाई करने आई थीं। बेहद सामान्य परिवार की इन लड़कियों के मोबाइलों में भोपाल के कई बड़े कारोबारियों और हाई प्रोफाइल्स के नंबर देख पुलिस दंग रह गई।
महिला थाना पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसानेवाली दोनों युवतियां सगी बहनें हैं। वे मूलत: रायसेन की हैं और पढ़ाई के लिए कुछ सालों से भोपाल में ही रह रही हैं। दोनों बहनों की महत्वाकांक्षाएं उन्हें इस दलदल में घसीट ले गईं। करोड़ों रुपए कमाने की चाहत में उन्होंने बड़े कारोबारियों और हाई प्रोफाइल्स को हनीट्रैप में फंसाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:7.50 लाख कर्मचारियों को अलग से मिलेगी एक माह की राशि, डीए के एरियर पर सामने आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: एमपी में दौड़ेगी साढ़े 5 सौ से ज्यादा नई बसें, आने-जाने में आ रही झंझट होगी खत्म
दोनों बहनों के मोबाइल में ऐसे कई हाई प्रोफाइल्स, बड़े कारोबारियों की फोटो और नंबर मिले हैं। पुलिस को शक है इनमें से कई लोगों को ये बहनेें फंसा चुकी हैं और उनसे नकद रुपयों के साथ गहने आदि भी ऐंठ चुकी हैं। थाना प्रभारी अंजना दुबे के अनुसार दोनों के मोबाइल में अनेक अश्लील फोटो, वीडियो मिले हैं। अब दोनों बहनों के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। दोनों युवतियों के पास आधा दर्जन मोबाइल सिम भी मिली हैं।

Hindi News / Bhopal / हनीट्रैप में फंसे भोपाल के कई हाई प्रोफाइल्स और बड़े कारोबारी, सगी बहनों ने खूबसूरती से बिछाया जाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.