करोंद चौराहा: सड़क नवीनीकरण
इसी मार्ग पर करोंद चौराहे से शुरू हुआ सड़क नवीनीकरण का काम भी अधूरा है। ऐसे में इस मार्ग से इज्तिमागाह जाने वालों को छोला ब्रिज, बीएमएचआरसी होकर करोंद चौराहे या विदिशा रोड होकर पहुंचने की मजबूरी रहेगी। इसके अलावा भोपाल स्टेशन के बाहर भारत टाकीज ओवरब्रिज भी इन दिनों सुधार कार्य में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा है एयर पॉल्यूशन, फिर भी बंद पड़े हैं 80% PUC सेंटर
आरिफ नगर: ओवरब्रिज निर्माण
इज्तिमागाह ईंटखेड़ी पहुंचने के लिए एक अहम मार्ग डीआईजी बंगला, आरिफ नगर, करोंद चौराहे से जाने वाला रास्ता है। इस मार्ग से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से जमाती शामिल होते हैं। लेकिन इस मार्ग के बीच निशातपुरा ओवरब्रिज निर्माण का काम फिलहाल अधूरा है। जिसके जल्दी पूरा होने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें- अब जेल में पुलिस अफसरों के साथ क्रिकेट खेलेंगे कैदी, तैयारियां जोरों पर
छोला ब्रिज का सहारा
यूनियन कार्बाइड के पास छोला ब्रिज का जमातियों को सहारा लेना पड़ेगा। अभी ट्रैफिक भोपाल टॉकीज से करोंद होते हुए आगे जाता है। इस बार यह छोला ब्रिज से डायवर्ट रहेगा। इसके अलावा दूसरा बेहतर विकल्प नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें- बैटरी वेस्ट मेनेजमेंट पॉलिसी लागू, पर्यावरण के लिए खतरा नहीं बनेगा बैटरी का कचरा
रेलवे खोलेगा विशेष काउंटर
रेलवे द्वारा भी इज्तिमा में आने वालों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। इसके लिए प्लेटफार्म 1 व 6 पर एक-एक बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे। आरक्षण में विशेष काउंटर होगा। प्लेटफार्म क्रमांक 1 की ओर 02 बुकिंग अनारक्षित काउन्टर खोले जाएंगे। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म-6 की ओर रुकने की व्यवस्था होगी।
तीन बहनों के इकलौते मासूम भाई को कार ने रौंदा, देखें वीडियो