पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ये भी कबूल किया है कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद वो दोनों बीते 3 माल से रिलेशनशिप में थे। आरोपी ने कबूल किया कि वो शादी के लिए तैयार नहीं था, इसी को लेकर वो कई बार मना भी कर चुका था, बावजूद इसके लड़की उसपर शादी का दबाव डाल रही थी। लड़की चाहती थी कि वो दोनों साथ रहें।आरोपी विनोद ठाकुर ने पुलिस को बताया कि, इस बार हुए विवाद में जब हर बार की तरह इस बार भी उसने शादी का दबाव बनाया, जिसपर मेरी ओर से इंकार करने पर शीतल ने उसे पुलिस कंम्प्लेंट की धमकी दे दी।
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : 150 साल पुराना बरांडा भरभराकर गिरा, जेसीबी मशीन के साथ मजदूर मलबे में दबा, युद्ध स्तर पर चला रेस्क्यू
हत्या की मास्टर प्लानिंग की थी, पर एक गलती से खुला राज
शीतल द्वारा पुलिस कंम्प्लेंट की धमकी से आरोपी विनोद ठाकुर इतना खफा हो गया कि, उसने शीतल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। इसी योजना के तहत उसने शीतल को मिलने के लिए मनाली बुला लिया। यहां उसने शीतल को एक होटल के कमरा नंबर 302 में बुलाकर पूरी प्लानिंग के साथ हत्या कर दी। लेकिन, एक गलती ने उसके जुर्म का भांडा फोड़ दिया। बता दें कि मनाली पुलिस ने आरोपी विनोद ठाकुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल, आरोपी ने पूछताछ में शीतल की हत्या करने का कारण बताया है।युवती का हुआ अंतिम संस्कार
इसी के साथ शनिवार को भोपाल के शाहपुरा स्थित युवती के निवास पर उसका शव पहुंचा।इसके बाद शीतल के परिजन द्वारा भदभदा विश्राम घाट कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला सफेद रंग का पत्थर, आकृति कमल के फूल जैसी, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा