scriptचलती कार की छत पर खड़े होकर रील बनाना बना मुसीबत, पुलिस ने किया ये हाल, VIDEO VIRAL | Making reel while standing on moving car roof became problem police arrest 4 accused see viral video | Patrika News
भोपाल

चलती कार की छत पर खड़े होकर रील बनाना बना मुसीबत, पुलिस ने किया ये हाल, VIDEO VIRAL

चलती कार पर स्टंटबाजी पड़ गई भारी।

भोपालSep 18, 2023 / 02:27 pm

Faiz

Car stunt

चलती कार की छत पर खड़े होकर रील बनाना बना मुसीबत, पुलिस ने किया ये हाल, VIDEO VIRAL

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलती कार पर स्टंटबाजी दिखाने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्टंट के दौरान इस्तेमाल हुई दो कारों को भी जब्त कर लिया है। आपको बा दें कि, हालही में सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा चलती कार की छत पर खड़े होकर सिगरेट पीते हुए स्टंट दिखाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। फिलहाल, अब इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।


बताया जा रहा है कि, बीते 12 सितंबर की रात भोपाल के मंडीदीप ब्रिज पर कुछ युवकों ने चलती कारों पर खड़े होकर वीडियो बनाया था। ये वीडियो कितना रिस्की था, इसका अंदाजा आप खुद वीडियो देखकर लगा सकते हैं। हालांकि, पत्रिका.कॉम द्वारा वीडियो दिखाने के पीछे इस कृत्य का समर्थन करना नहीं, बल्कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाली ऐसी गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाना है। इस तरह के कृत्य से दुर्घटना की आशंका तो थी ही, साथ ही राहगीरों को भी उस दौरान काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था। युवकों द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई, जो देखते ही देखते वायरल भी हो गई। हालांकि, वायरल होते हुए वीडियो भोपाल पुलिस के पास भी पहुंच गया। वीडियो की पड़ताल के बाद पुलिस ने स्टंटबाज युवकों की तलाश शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो के तीन कोच सुभाष नगर डिपो पर अनलोड, VIDEO : जल्द होगा ट्रायल रन


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o5cfa

पुलिस को सूचना मिली कि, वाहन चालक मंडीदीप में छिपे हुए हैं। जिसके बाद टीम को रवाना किया और आरोपियों की लोकेशन निकाल कर उन्हें हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि, स्टंट करने वाले युवकों के नाम चेतन डागे, ऋतिक कुशवाहा, शशांक गोस्वामी और नरेश हैं। फिलहाल, पकड़े गए युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Car stunt
//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / चलती कार की छत पर खड़े होकर रील बनाना बना मुसीबत, पुलिस ने किया ये हाल, VIDEO VIRAL

ट्रेंडिंग वीडियो