भोपाल

मजबूर हो गया माफिया डॉन अतीक! शिवपुरी में बोला- मैं बर्बाद हो गया

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है, शिवपुरी में बोला अतीक, बर्बाद हो गया मेरा परिवार

भोपालApr 12, 2023 / 10:21 am

deepak deewan

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद

भोपाल. यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है। पुलिस की सुरक्षा में उसे अहमदाबाद जेल से वैन में बैठाकर प्रयागराज ले जाया जा रहा है। शिवपुरी में अतीक से मीडिया ने बातचीत की। इस दौरान उसके चेहरे पर पुलिस का खौफ साफ नजर आया। हालातों ने उसे मजबूर भी बना दिया है, उसने कहा कि मेरा परिवार बर्बाद हो गया है।

अतीक अहमद को पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए प्रयागराज ले जा रही- अतीक अहमद को पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए प्रयागराज ले जा रही है। हालांकि अतीक का कहना है कि उसे बारे में कुछ नहीं पता। अतीक अहमद ने कहा है कि मैं तो जेल में था, उमेश पाल हत्याकांड के बारे में मुझे कुछ नहीं पता। उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट ने वारंट जारी किया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ करनेे के लिए अर्जी दी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है, उसे कोर्ट में आज ही पेश किया जा सकता है।

माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाते समय
उसका काफिला शिवपुरी से भी गुजरा। पुलिस यहां कुछ देर के लिए रुकी भी और करीब आधा घंटा के ब्रेक के दौरान अतीक से मीडिया ने बातचीत भी की। उसपर पुलिस का खौफ नजर आया। उसने मीडिया से कहा कि 6 साल से जेल में हूंं, मैंने कोई साजिश नहीं की। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया। वैसे भी जेल में जेमर लगे हुए हैं। मैं बर्बाद हो गया, पूरा परिवार बर्बाद हो गया।

Hindi News / Bhopal / मजबूर हो गया माफिया डॉन अतीक! शिवपुरी में बोला- मैं बर्बाद हो गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.