scriptपुलिस के डर से 15 मिनट तक वाशरूम से ही नहीं निकला खौफजदा अतीक | Mafia don Atiq Ahmed was locked in the washroom for 15 minutes | Patrika News
भोपाल

पुलिस के डर से 15 मिनट तक वाशरूम से ही नहीं निकला खौफजदा अतीक

जिस माफिया डॉन अतीक अहमद से यूपी के लोग थर-थर कांपते थे, वह अब पुलिस से बुरी तरह डरा हुआ है। यूपी एसटीएफ अतीक को प्रयागराज ले जा रही है। उसे अहमदाबाद जेल से वैन में बैठाकर प्रयागराज ले जाया जा रहा है लेकिन पुलिस की सुरक्षा में भी वह खतरा महसूस कर रहा है।

भोपालApr 12, 2023 / 11:04 am

deepak deewan

don_atiq_ahmad.png

माफिया डॉन अतीक अहमद

भोपाल. जिस माफिया डॉन अतीक अहमद से यूपी के लोग थर—थर कांपते थे, वह अब पुलिस से बुरी तरह डरा हुआ है। यूपी एसटीएफ अतीक को प्रयागराज ले जा रही है। उसे अहमदाबाद जेल से वैन में बैठाकर प्रयागराज ले जाया जा रहा है लेकिन पुलिस की सुरक्षा में भी वह खतरा महसूस कर रहा है। वह बेहद डरा हुआ और उसका यह खौफ उस समय साफ नजर आया जब शिवपुरी में पुलिस का काफिला रुका। खौफजदा अतीक यहां एक थाने में वाशरूम में गया और बहुत देर तक बाहर नहीं निकला।

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए अतीक अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज ले जा रही है। पुलिस को इस मामले में उससे पूछताछ करना है। पुलिस ने इस मामले में अतीक से पूछताछ करनेे के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया। उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट ने अतीक का वारंट जारी किया है। उसे आज कोर्ट में पेश कर पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

हालांकि अतीक कह रहा है कि उसे उमेश पाल हत्याकांड बारे में कुछ नहीं पता। उसका कहना है कि मैं तो जेल में था, मैंने कोई साजिश नहीं की।

अहमदाबाद से प्रयागराज जाते समय माफिया डॉन अतीक अहमद का
काफिला एमपी में शिवपुरी जिले से भी गुजरा। यूपी एसटीएफ की टीम शिवपुरी के सुरवाया थाना में रुकी। अतीक के चेहरे पर पुलिस का खौफ दिखाई दिया। वह इतना डरा हुआ था कि वाशरूम गया और 15 मिनट तक बाहर नहीं निकला। उसने कहा कि मेरा परिवार बर्बाद हो गया है। उसने बताया कि साबरमती जेल में मुझे परेशान किया जा रहा है। बाद में यूपी पुलिस यहां से रवाना हो गई। शिवपुरी के करैरा, दिनारा होते हुए यूपी एसटीएफ की टीम ने यूपी की सीमा में प्रवेश किया।

https://youtu.be/eDauDcxuOKM

Hindi News / Bhopal / पुलिस के डर से 15 मिनट तक वाशरूम से ही नहीं निकला खौफजदा अतीक

ट्रेंडिंग वीडियो