scriptयदि वोट डालकर चुनेंगे नहीं, तो किस हक से उठाएंगे सवाल ? with video | madhyapradesh-election mera vote mera Sankalp | Patrika News
भोपाल

यदि वोट डालकर चुनेंगे नहीं, तो किस हक से उठाएंगे सवाल ? with video

मेरा वोट मेरा अधिकार विषय पर भाषण प्रतियोगिता,विद्यार्थियों ने उठाए व्यवस्थाओं पर सवाल…

भोपालOct 27, 2018 / 09:21 pm

दीपेश तिवारी

Mera Sankalp

यदि वोट डालकर चुनेंगे नहीं, तो किस हक से उठाएंगे सवाल ?

भोपाल। वोटिंग करना आपका अधिकार ही नहीं बल्कि आपका कर्तव्य है, इसे हर हालात में पूरा करना चाहिए। लेकिन वर्तमान में कुछ लोग मतदान के दिन को अवकाश समझकर इसे ठुकरा देते हैं, एेसे ही लोग पांच साल जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हैं।
वोट डाले बिना सवाल उठाने वाले यदि वोट डालकर बदलाव की दिशा में प्रयास करें तो तस्वीर बदल सकती हैं। जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी में गुरुवार को पत्रिका की ओर से से ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने मतदान का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में जागरण यूनिवर्सिटी की ओर से प्रोफेसर नीलेश खरे और फैजल खान ने विजेताओं का चयन किया और विवेक भारद्वाज व मुस्कान शेख को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिया गया। पत्रिका के यूनिट मार्केङ्क्षटग हेड आयुष चक्रधर ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान पत्रिका के स्थानीय संपादक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि आपने हाल ही में कई उत्सव मनाए हैं, आप अन्य पर्वों की तरह लोकतंत्र के सबसे बडे़ उत्सव में भाग लें उसे छुट्टी न समझें। मतदान के अधिकार को लेकर हम युवाओं से बात कर रहे हैं, जिससे वह न केवल अपनी जिम्मेदारी समझे बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करें।
ये बोले स्टूडेंट्स

यदि आप वोट नहीं देते हैं तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है। यदि आप इस प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपना मत सही प्रत्याशी को नहीं दे रहे तो फिर उम्मीद कैसे कर रहे हैं कि सही प्रतिनिधि चुनकर आएंगे। हम सामान्यत: सुनते हैं कि वोट देना मौलिक अधिकार है, वोट करना चाहिए लेकिन यह उसी तरह रहता है जैसे हम अन्य बातें किताब से रट्टा मार लेते हैं।
– मुस्कान शेख
वोटिंग का अधिकार रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वोट जरूर डालना चाहिए। मेरा एक दोस्त लगातार राजनेताआें पर सवाल उठाते हुए कहता था कि इसने एेसा नहीं किया, उसने यह नहीं किया मैने पूछा, दोस्त तुमने वोट डाला था, उसने कहा नहीं, मैने कहा, यदि आप वोट नहीं डालते हैं तो आपको समस्याओं पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।
– विवेक भारद्वाज

आधी से ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है, वोट डालना हमारा कर्तव्य है। हमें वोट डालना चाहिए साथ ही पांच सालों तक सवाल भी उठाना चाहिए कि समस्याओं का सुधार क्यों नहीं होना चाहिए।
– अमन जैन
भारत सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है, चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। इसी से तय होता है कि आने वाले पांच सालों में देश किस तरह से चलेगा। इसलिए इस महाउत्सव में भाग लेना हम सबकी जिम्मेदारी है।
– आशीष वाजपेयी

हर व्यक्ति यह चाहता है कि कोई दूसरा आगे बढ़े और उनकी समस्याएं हल करे, लेकिन कोई खुद आगे बढऩा नहीं चाहता, यही बड़ी समस्या है। कुछ एेसा ही रवैया राजनीति को साफ करने को दिखता है। आप ही हैं जो वोट डालकर एेसा कर सकते हैं।
– अर्ची जैन
राजनेता ही अपराध में शामिल होते हैं, लेकिन जनता इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया नहीं देती। प्रत्येक वोट बदलाव ला सकता है इसलिए सबको जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
– कामेश व्यास

राजनीति में एक ही परिवार के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी आते हैं, यदि आम जनता से कोई आगे बढऩा भी चाहे तो उसे रास्ते से हटाने की कोशिश होती है, एेसे मामलों में जनता वोट की ताकत उपयोग करके राजनीति में नई हवा लाने का वाहक बन सकती है।
– आस्था
लोकतंत्र की यही खूबी है कि यहां एक आम आदमी को भी ऊपर पहुंचकर देश की बागडोर संभालने का मौका मिल सकता है, इसलिए लोकतंत्र को मजबूत करते हुए इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
– अनुजा नायर

Hindi News / Bhopal / यदि वोट डालकर चुनेंगे नहीं, तो किस हक से उठाएंगे सवाल ? with video

ट्रेंडिंग वीडियो