कांग्रेस की लिस्ट के लिए अभी और इंतजार
– मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ये जानकारी दी है। कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव समिति की बैठक में 140 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। लेकिन अभी कुछ नाम फाइनल नहीं हुए हैं। अभी कुछ नामों पर और मंथन होना बाकी है, इसके बाद ही कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। कमलनाथ ने बताया कि 4-5 दिन बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है।
जनकल्याण की योजनाएं, रेवड़ी बांटो योजनाएं नहीं
– केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने शनिवार को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूं। सुप्रीम कोर्ट की मंशा और पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं में कोई अंतर नहीं। दोनों की मंशाएं एक ही हैं। लेकिन, जन कल्याण की योजनाएं रेवड़ी बांटो योजनाएं नहीं होतीं। जिन योजनाओं का इंपैक्ट एसेसमेंट हो रहा है और तारीफ हो रही है वो ‘रेवाड़ी बांटो योजना’ नहीं है। लाडली बहना, शौचालय निर्माण, सस्ती बिजली, पीएम आवास – ये रेवड़ी बांटों योजना नहीं है।
मंत्री गोपाल भार्गव का वीडियो वायरल
– मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में मंत्री गोपाल भार्गव इशारों इशारों में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता रहे हैं। वीडियो में गोपाल भार्गव मंच से भाषण देते वक्त कह रहे हैं कि ये चुनाव उनका आखिरी विधानसभा चुनाव है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे गुरु ने कहा एक बार और चुनाव में जाओ, यह अंतिम चुनाव होगा। साथ ही मंत्री भार्गव ने इशारों ही इशारों में कहा कि इस बार एमपी में पार्टी ने किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है और अगर गुरु की आज्ञा है तो हो सकता उनकी कोई इच्छा हो और ईश्वर की तरफ से बात आई हो।
पांढुर्णा दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज
– मध्य प्रदेश का 55 वां जिला बनने के बाद सीएम शिवराज शनिवार को पहली बार पांढुर्णा पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे दिल की इच्छा थी कि पांढुर्णा जिला बने यही वजह है कि अब ये सपना सच हो गया है। मैं नए कलेक्टर और एसपी को लेकर आया हूं। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे पास विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है, मैं कमलनाथ की तरह रोने वाला व्यक्ति नहीं हूं।
अजय सिंह को 5 करोड़ का मानहानि नोटिस
– नरसिंहपुर विधायक और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के छोटे भाई जालम सिंह पटेल ने कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया को पांच करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजने की बात कही है। जालम सिंह पटेल ने कहा कि अजय सिंह ने नरसिंहपुर में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल पर अनर्गल आरोप लगाते हुए कोयला स्कैम में दोषी बताया था। अपने इस बयान के लिए या तो अजय सिंह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें नहीं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस दिया जाएगा।