प्रदेश के सभी कार्यालयों को लिखे पत्र
दरअसल ईसबी भी अब एमपीपीएससी की तर्ज पर जीएडी फॉर्मूला के आधार पर रिजल्ट जारी करेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले 162 कार्यालयों को पत्र लिखकर पदों की अपडेट सीट मैट्रिक्स मांगी गई है। ये ऐसे कार्यालय हैं जिनके लिए ईएसबी ने 6 संयुक्त भर्ती परीक्षाएं आयोजित की हैं और उनके रिजल्ट अब तक अटके हुए हैं। जीएडी के आधार पर होगा पदों का बंटवारा विभागों को भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताए गए पदों का बंटवारा अब जीएडी की गाइड लाइन के अनुसार रिजल्ट तैयार करके ही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं ये नई फ्लाइट्स
6 महीने से जारी नहीं किया रिजल्ट
ईएसबी ने बीते 6 महीने से किसी भी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। एमपीपीएसी की तरह ईएसबी के माध्यम से निकली भर्तियों मं कुल विज्ञापित पदों के बराबर उम्मीद्वारों का चयन नहीं किया जाएगा।
जानें जीएडी का फॉर्मूला
जीएडी का फॉर्मूला है 87:13। इस फॉर्मूले के कारण 87 फीसदी पदों को मुख्य भाग माना जाता है और रिजल्ट जारी किया जाता है। 13 फीसदी पद के लिए रिजल्ट होल्ड किए जाएंगे।
आरक्षण नीति के संबंध में जीएडी से डिटेल गाइड लाइन शनिवार को मिल गई थी। ईएसबी ने रिजल्ट तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल पदों में से 87 फीसदी पदों पर सिलेक्शन लिस्ट तैार कर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 13 फीसदी पद होल्ड किए जाएंगे। इसी सप्ताह रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
– षणमुख प्रिया मिश्रा, ईएसबी के डायरेक्टर
ये भी पढ़ें : टैटू में भी नया ट्रेंड, 14 घंटे मे पीठ पर बनवाया राम मंदिर, तो कोई बनवा रहा हनुमानये भी पढ़ें : बदलते मौसम में मॉम्स कर रहीं फूड इनोवेशन, बच्चों में इम्यूनिटी बूस्ट करने ट्राई करें ये रेसिपी