वहीं
मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 का 2019 रिजल्ट सितंबर अंत या अक्टूबर तक आने की उम्मीद है। जबकि अभी तक केवल एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 1 का रिजल्ट जारी हुआ है। ऐसे में सामने आ रही सूचनाओं के अनुसार वर्ग 2 रिजल्ट भी आगामी कुछ दिनों यानि सितंबर मध्य में आ जाएगा। MP संविदा शिक्षक रिजल्ट 2019 MPPEB द्वारा जारी किया जाएगा। संविदा शिक्षक की
भर्ती प्रक्रिया भी परीक्षा के बाद अब MPPEB ( MP Vyapam Samvida shikshak Varg 3 bharti) द्वारा करवाई जाएगी।
इस दिन से होगी वर्ग 3 की भर्ती प्रक्रिया !
वहीं सामने आ रही सूचना के अनुसार मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती प्रक्रिया 10 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। वहीं ये भर्ती प्रक्रिया नगरीय निकायों के माध्यम से पूरी की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भेजे गए प्रसताव को शासन की मंजूरी मिल गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस वर्ग के 49 हजार 859 शिक्षकों की भर्ती होगी।
रिजल्ट जारी होने पर यहां करना होगा क्लिक: PEB संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट: बताया जाता है कि MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट 2019 का रिजल्ट 15 सितंबर के आस पास तक जारी कर दिया जाएगा। इसके तहत कुल 5070 माध्यमिक शिक्षक पदों की भर्ती के लिए पीईबी की ओर से फरवरी मार्च 2019 के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इसमें करीब 6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
पूर्व में MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट 2019 31 अगस्त तक जारी किए जाने की संभावना थी, लेकिन अब ये बताया जाता है किरिजल्ट 15 सितंबर तक आएगा। वहीं इसका कटआॅफ भी अधिक जाने की संभावना बनी हुई है।
इस MP Samvida Shala Shikshak Recruitment 2019 में बीएड / डीएड / एमएड / स्नातक डिग्री / 12वीं पास अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य की गई। वहीं MP Samvida Shikshak Bharti 2018 में वर्ग -1 , वर्ग -2 तथा वर्ग -3 के के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रहीं।
सैलरी (Samvida Shikshak Varg 3 Salary)- इस संविदा शिक्षक भर्ती 2019 में सैलरी 22,080/- प्रतिमाह मिलेगी |
संविदा शिक्षक वर्ग 3 का रिजल्ट: अभी करना होगा इंतजार…
वहीं संविदा शिक्षक वर्ग 3 के संबंध में सूत्रों का कहना है कि MP संविदा शिक्षक 2019 का रिजल्ट वर्ग 2 का रिजल्ट आने के बाद ही जारी किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने संविदा शिक्षक वर्ग 3 की परीक्षा दी है उन्हें बेसब्री से संविदा रिजल्ट का इंतजार होगा।
MUST READ : यहां निकली हैं बंपर भर्तियां, तुरंत एक क्लिक में ऐसे करें अप्लाई MP Samvida Shikshak Result 2019 वर्ग 2 का रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही घोषित किया जायेगा। साथ ही MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 रिजल्ट 2019 जैसे ही तैयार हो जायेगा वैसे तुरंत वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
MUST READ : बचना चाहते हैं महंगाई की मार से तो ये तरीके हैं बेहद खास, नहीं पड़ेगा आप पर कोई असर बताया जाता है कि MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट 2019 का रिजल्ट 15 सितंबर के आस पास तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद यानि सितंबर अंत तक या अक्टूबर में संविदा शिक्षक वर्ग 3 का रिजल्ट जारी किया जाएगा।