सुभाष नगर से एम्स के बीच नहीं लगेगा किराया
राजधानी भोपाल में पहले चरण में एम्स से सुभाष नगर तक करीब 7 किलोमीटर तक प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो चलाई जाएगी। इसमें लगभग 95 परसेंट पूरा कर लिया है। मेट्रो अधिकारियों का दावा है कि बचा हुआ काम अगस्त 2024 से पहले कर लिया जाएगा। इसके बाद सितंबर से आम लोगों के लिए मेट्रो शुरु कर दी जाएगी। शुरुआती एक महीने तक एम्स से सुभाष नगर तक यात्रा करने वाले यात्री फ्री में यात्रा कर सकेंगे।
मेट्रो में दिव्यांगों के लिए रहेगी खास सुविधा
भोपाल और इंदौर में दिव्यांगों के लिए खास सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। जिससे उनकी यात्रा को सुगम बनाया जा सके। दिव्यांगों के लिए मेट्रो स्टेशन, लिफ्ट और टिकट काउंटर पर खास सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। यहां पर ब्रेल स्किप्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।
सेफ्टी ऑडिट के बाद ही शुरु होगा कर्मशियल रन
रानीकमलापति रेलवे स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर का कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है। इसके बीच 5 मेट्रो स्टेशन भी बन गए हैं। फिलहाल मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल किया जा रहा है। जब सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का पूरा काम हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली से सेंट्रल मेट्रो ट्रेन के सुरक्षा आयुक्त इसकी सेफ्टी चेक करेंगे। उनके संतुष्ट होने के बाद कमर्शियल रन की परमिशन दी जाएगी।