भोपाल

lok sabha election 2024- लोकसभा चुनाव में उतरे चाचा चौधरी, साबू और मोटू-पतलू, लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे

lok sabha election 2024- जहां कम मतदान, वहां रवाना हुई मतदाता जागरुकता गाडिय़ा, मोटू-पतलू, साबू और चाचा चौधरी भी उतरे मैदान मे जहां कम मतदान, वहां रवाना हुई मतदाता जागरुकता गाडिय़ा

भोपालMar 21, 2024 / 08:01 am

Manish Gite

,,

आने वाले दिनों में हर मतदान केंद्र को सजाने-संवारने का कार्य शुरू होगा। निर्वाचन टीमें महिलाओं में मेहंदी-रंगोली स्पर्धा करती नजर आएंगीं। तो गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगते दिखेंगे। मोटी-पतलू और चाचा-चौधरी जैसे कार्टून किरदारों के अलावा छोटा भीम जैसे लोकप्रिय कार्टून करेक्टर मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए गली-गली घूमेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इसी तरह के कई कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार किया है। बुधवार को छह मतदान केंद्रों में मतदाता जागरुकता गाडिय़ों को भी रवाना किया गया।

 

 

शहर की छह विधानसभाओं में मतदाता जागरुकता वाहनों को रवाना किया गया। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी से कम मतदान हुआ था। हुजूर, उत्तर, मध्य, दक्षिण पश्चिम, गोविंदपुरा व नरेला में इन वाहनों को भेजा गया। इनमें ऑडियो विजुअल स्क्रीन के जरिए मतदान के लिए कहा जा रहा है।

 

वोटिंग अवेयरनेस के लिए ये भी पहल

विधानसभा चुनावों में चाचा चौधरी व मोटू पतलू के कार्टून कैरेक्टर ने मतदान के लिए प्रेरित किया था, इस बार छोटा भीम और कुछ अन्य कैरेक्टर जागरूकता बढ़ाएंगे।

लोकतंत्र उत्सव कार्यक्रम में लोगों को कार्ड देकर आमंत्रित करेंगे। आदिवासी कलाकारों के कार्यक्रम व महिला चौपाल और रैलियां निकालेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विट व लाइक बढ़ाने की स्पर्धा होगी। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स की भी मदद लेंगे।

युवाओं को जोडऩे के लिए डांस प्रोग्राम और खेल गतिविधियां अप्रेल में स्कूलों में कार्यक्रम और बूथ चलो यूथ कार्यक्रम।

ट्रांसजेंडर जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेंगे। न्यू मार्केट, 10 नंबर आदि में वॉल बनाकर लोकतंत्र की रक्षा और चुनावी संदेश लिखवाएंगे।

आओ अपना बूथ सजाएं स्पर्धा में लोगों को भी शामिल करेंगे। स्ट्रीट ह्रश्वले की गतिविधि से जागरूकता बढ़ाएंगे।

रन फॉर डेमोक्रेसी और अपने बूथ को जानो अभियान। सायकिल रैली और महिला मतदाता दौड़ का आयोजन।

 

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और निर्वाचन टीम ने पूरा कैलेंडर तय किया है। हमारी कोशिश है कि हर मतदाता मतदान के लिए घर से निकले और पूरी सुविधा के साथ मतदान करे।
-कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर भोपाल

Hindi News / Bhopal / lok sabha election 2024- लोकसभा चुनाव में उतरे चाचा चौधरी, साबू और मोटू-पतलू, लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.