भोपाल

हनी ट्रैपः हाईप्रोफाइल अफसर और नेताओं को फंसा चुकी हैं लड़कियां, ऐसे बुनती थी जाल

honey trap: मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल में हनी ट्रैप का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। इस मामले में पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन युवकों से भी पूछताछ की जा रही है।

भोपालNov 18, 2019 / 04:29 pm

Manish Gite

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल में हनी ट्रैप का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। इस मामले में पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हाईप्रोफाइल मामले में कई अफसर और नेताओं के नाम भी उजागर हो सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब मध्यप्रदेश में हनीट्रैप में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल किया गया है। इससे पहले भी कई मामले मध्यप्रदेश में आ चुके हैं, जिसमें सेना के जवान से लेकर मध्यप्रदेश के कई अफसर घेरे में आ चुके हैं।

 

हनी ट्रैपः इन लड़कियों के संपर्क में थे महाराष्ट्र और राजस्थान के बड़े अफसर

 

अब तक हुए हनीट्रैप के मामले

फरवरी 2018
जबलपुरः राज उगलवाने फंसाया था जाल में
इससे पहले फरवरी 2018 में जबलपुर में भी मिलिट्री इंटेलीजेंस ने एक बड़े अभियान के तहत इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट रैंक के ऑफिसर अरुण मारवाह को जासूसी के आरोपों के चलते गिरप्तार किया था। यह जबलपुर ईएमई यूनिट में पदस्थ था। उस पर शक था कि पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआईए के हनी ट्रैप में फंसकर कुछ अहम जानकारियां दुश्मन को दी हैं।

Honey Trap: पूछताछ में हाथ लगे ये अहम सुराग, टेस्ट के लिए भेजे गए कर्नल के कंप्यूटर हार्डडिस्क, लैपटॉप और मोबाइल
honey trap Case: संदिग्ध सैन्य अफसर की फ्रेंडलिस्ट में मिले ये नाम

 

अगस्त 2018
नेताओं को फंसाने की प्लानिंग का खुलासा
मध्यप्रदेश पुलिस ने शहडोल से एक 27 साल की महिला को बचाया है, जिसे दिल्ली से कथित रूप से किडनैप किया गया था। महिला को आने वाले चुनाव में टिकट मिलने वाले नेताओं को हनीट्रैप में फंसाने के लिए किडनैप किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि महिला की ओर से नेताओं के स्टिंग ऑपरेशन और वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने की तैयारी कर ली थी।

 

आईएसआई को देता था सूचनाएं
सितंबर 2018
मध्यप्रदेश के रीवा का बीएसएफ जवान भी खूबसूरती के जाल में फंस चुका है। मिलिट्री इंटेलिजेंस के अलर्ट पर एक्टिव हुई यूपी एटीएस टीम ने नोएडा से इस जवान को दबोचा था। दिल्ली में तैनात मध्य प्रदेश के रीवा का मूल निवासी बीएसएफ जवान अच्युतानंद मिश्रा रडार पर आ गया था। अच्युतानंद बीएसएफ की तमाम संवेदनशील जानकारियां मसलन यूनिट की लोकेशन, शस्त्र व गोला-बारूद की डिटेल, बीएसएफ की टेकनपुर अकादमी की फोटोग्राफ, मैप और वीडियो आईएसआई की महिला एजेंट को भेज चुका था। जनवरी 2016 में अच्युतानंद की फेसबुक उस महिला की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बेहद खूबसूरत प्रोफाइल पिक्चर देखकर अच्युतानंद ने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया।

हनी ट्रैपः हाईप्रोफाइल अफसर और नेताओं को फंसा चुकी हैं लड़कियां, ऐसे बुनती थी जाल

 

अक्टूबर 2018
जबलपुरः एसडीएम-तहसीलदार भी फंसे
जबलपुर में कथित पत्रकार और पुलिस की मिलीभगत से हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया था। इसके बाद एसडीएम और तहसीलदार का एक लड़की के साथ वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में दोनों अधिकारी एक कमरे में लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पुलिस और कथित पत्रकार दोनों अधिकारियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में कथित पत्रकार और पुलिस की भूमिका संदिग्ध थी। मामले को ले-देकर निपटाने और ब्लैकमेल जैसी बातें भी सामने आई थी। जिस पर कलेक्टर ने एसपी को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

 

पूछताछ में हाथ लगे ये अहम सुराग

 

अप्रैल 2019
कांग्रेस नेता का बेटा भी फंसा
नीमच कैंट थाना क्षेत्र में दो युवती की ओर से एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर 5 लाख की वसूली करने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक आरोपी पूर्व शहर काजी का पुत्र है। इस मामले में फरियादी कांग्रेस नेता बाबू सलीम का बेटा वसीम चौपदार है।

जुलाई 2019
मंत्रालय के बड़े अधिकारी भी फंसे
भोपाल में पदस्थ एक अफसर भी हनी ट्रैप का शिकार हुआ। उनका वीडियो वायरल होने के बाद मंत्रालय में पदस्थ एसीएस अधिकारी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया। साथ ही उनसे विभागों के चार्ज भी वापस ले लिए गए हैं। मामले को लेकर सीएम कमलनाथ ने सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है।

 

मई 2019
हनी ट्रैप में फंसा भारतीय सेना का जवान
महू में पदस्थ भारतीय सेना का जवान हनी ट्रैप में फंसा था। वो गोपनीय जानकारी लीक कर रहा था। इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में आरोपी सेना के जवान क्लर्क अविनाश को गिरफ्तार कर लिया था।

पढ़ें विस्तृत समाचार

 

लक्ष्मीकांत शर्मा का भी वीडियो वायरल

हनी ट्रैप मामले में 18 नवंबर को एक और बड़ा खुलासा हुआ है, भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे लक्ष्मीकांत शर्मा की भी सीडी सामने आई है। वे नशे में धुत श्वेता स्वप्निल जैन के साथ बैडरूम में नजर आ रहे हैं। पत्रिका टीवी पर इस खबर को विस्तार से देखा जा सकता है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भी वीडियो वायरल हो चुका है।

Hindi News / Bhopal / हनी ट्रैपः हाईप्रोफाइल अफसर और नेताओं को फंसा चुकी हैं लड़कियां, ऐसे बुनती थी जाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.