इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग राजधानी भोपाल में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज की स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी पहुंचे। यहां मंत्री सारंग ने लैबोरेटरी की व्होल जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण किया। इस जीनोम सिक्वेंसिंग से कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान हो सकेगी। मंत्री सारंग ने कहा कि, केंद्र सरकार के निर्देश पर पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- स्कूल में सांता क्लॉज़ की ड्रेस पहनने पर ABVP ने किया हंगामा, बोले- ये संत की भूमि है, सांता की नहीं
एक बार में 96 पॉजिटिन केसों की हो सकेगी जांच
आपको बता दें कि, भोपाल के ही एम्स के बाद स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेट्री में जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज में भी हो सकेगी भी हो सकेगी जिनोम सिक्वेंसिंग। मंत्री सारंग ने बताया कि, एक बार में 96 पॉज़िटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- महाकाल के दरबार पहुंचे एक्टर सोनू सूद, बोले- नंबर वही पुराना है, जब जरूरत लगे कॉल करें
प्रदेश में सिर्फ 4 केस एक्टिव
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में मौजूदा समय में 43 हज़ार बेड और ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वहीं, विश्वास सारंग ने ये भी बताया कि, बीते दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में कोई भी पॉजिटिव मरीज़ की पुष्टि नहीं हुई है। मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 4 एक्टिव मरीज़ हैं, वो भी होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।
केंद्र के निर्देशों का करेंगे पालन- सारंग
मंत्री विश्वास सारंग ने ये भी बताया कि, आगामी समय में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ने पर केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाले हर निर्देश का अक्षरशः पालन किया जाएगा। वहीं, प्रीकॉशन डोज़ पर मंत्री सारंग ने कहा वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। अबतक प्रीकॉशन डोज न लगवा पाने वालों से भी अपील की है कि, जितनी जल्दी संभव हो, अपना डोज लगवा लें।