रेलवे ट्रैक डूबा
मालवा निमाड़ में हो रही भारी बारिश के कारण दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। जिस कारण से कई ट्रेनों को रोका गया है। वहीं, नागदा से रतलाम, मंदसौर के रास्ते चित्तौड़गढ़ होते हुए रूट बदला गया है। रणथंबोर एक्सप्रेस को जावरा तक पहुंचने के बाद वापस रतलाम ला कर नागदा के रास्ते कोटा भेजा गया।
नीमच में भारी बाढ़
नीमच में लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। भारी बारिश के कारण कई गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है। वहीं, तेज बहाव में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं। नर्मदा, चंबल, शिक्षा और शिवना नदी के उफान पर होने के कारण मंदौर और रतलाम के 500 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं।
नीमच में लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। भारी बारिश के कारण कई गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है। वहीं, तेज बहाव में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं। नर्मदा, चंबल, शिक्षा और शिवना नदी के उफान पर होने के कारण मंदौर और रतलाम के 500 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं।
भोपाल में सुबह छाया अंधेरा
राजधानी भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सुबह 9 बजे ही अंधेरा छा गया। बता दें कि राजधानी भोपाल में लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भोपाल की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। शाजापुर में चीलर नदी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी के समीप के क्षेत्र को अलर्ट किया गया है। अनेक दुकानों और मकानों में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण कोटा-इंदौर हाइवे भी 18 घंटे तक बंद रहा। उज्जैन में 24 घंटे में 4.6 इंज बारिश हो चुकी है।