भोपाल

coronavirus Alert: भारत में फिर फैल गया कोरोना, एमपी के 10 जिले भी चपेट में

coronavirus update-मध्यप्रदेश के 10 जिलों तक पहुंच गया कोरोना का वायरस…।

भोपालApr 04, 2023 / 10:33 am

Manish Gite

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पूरा ही प्रदेश कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन पिछले दिनों से लगातार केस बढ़ने से अब कोरोना ने 10 जिलों को अपनी चेपट में ले लिया है। प्रदेश में अब कोरोना के 101 एक्टिव केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में ही 26 नए केस आने से चिंता और बढ़ गई है।

प्रदेश में लगातार कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर सरकार को चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग भी 10 और 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने वाला है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, बड़वानी, दतिया और नरसिंहपुर में भी संक्रमित दिखने लगे हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। मध्यप्रदेश में 2020 से अब तक 10 हजार 777 लोगों की मौत हुई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन को पत्र जारी कर 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्दश दिए हैं, वहीं मॉक ड्रिल के भी निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सुदामा खाड़े के अनुसार कोरोनाकाल में अस्पतालों में दी जाने वाली सुविधा की एक बार फिर समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में कोरोना के पाजिटिव केसों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है। इसे देखते हुए सभी को अलर्ट कर दिया गया है। माक ड्रिल के वीडियो वेबसाइट परअपलोड करने के लिए कहा गया है। सरकारों अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, आक्सीडन बेड, आइसीयू सहित तमाम सुविधाओं को परखा जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की जाएगी। कर्मचारी पीपीई कीट और कोरोना की दवाओं की उपलब्धता की जांच करेंगे।

 

भोपाल में 14 मामले

इससे पहले भोपाल में 14 नए केस आने से कुल संक्रमितों की संख्या 48 पहुंच गई है। प्रदेश में आ रहे कोरोना संक्रमितों में से आधे केस भोपाल में है। सोमवार को ही भोपाल में 26 नए केस आने से हड़कंप मच गया था। भोपाल में 48 एक्टिव केस हैं।

https://twitter.com/hashtag/JansamparkMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वैक्सीनेशन नहीं के बराबर

मध्यप्रदेश में कोरोना के वैक्सीनेशन केप्रति लोगों का रुझान लगभग खत्म सा हो गया है। कई लोगों ने कोरोना की तीसरी डोज भी नहीं लगवाई है। प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाए गए, लेकिन पूरे ही प्रदेश में इक्का-दुक्का लोग ही वैक्सीन लगवा रहे हैं।

 

टॉप-5 देशों में शामिल हुआ भारत

भारत एक बार फिर कोरोना संक्रमित देशों की टॉप 5 सूची में शामिल हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने रिकार्ड बढ़ोत्तरी की है। 3641 नए पाजीटिव केस मिले हैं। इसी तरह देश में एक्टिव केसों की संख्या 20 हजार 219 के पार निकल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत एक बार फिर उन पांच देशों में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा पाजीटिव केस मिल रहे हैं। रविवार को दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा 9724 केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर रूस है, जहां 9591 केस मिले हैं। जापान 6290 के साथ तीसरे नंबर पर है। फ्रांस 6027 के साथ चौथे नंबर पर हैं. वहीं भारत 3641 संक्रमितों के साथ पांचवें नंबर पर है।

Hindi News / Bhopal / coronavirus Alert: भारत में फिर फैल गया कोरोना, एमपी के 10 जिले भी चपेट में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.