भोपाल

आपके पास भी आ सकता है सीएम मोहन यादव का फोन, खुद सुनेंगे आपकी समस्या

helpline number: सीएम हर माह की 28 तारीख या किसी तय तारीख को गंभीर शिकायत करने वाले चुनिंदा शिकायतकर्ताओं से बात कर शिकायत सुनेंगे।

भोपालOct 25, 2024 / 08:29 am

Manish Gite

cm mohan yadav

helpline number: मुख्यमंत्री लाइन पर हैं, आपसे बात करेंगे। इसी माह की 28 तारीख को ये फोन सीएम हेल्पलाइन समेत किसी भी सरकारी प्लेटफॉर्म पर शिकायत करने वाले व्यक्ति के फोन पर आ सकते हैं। मोहन सरकार पहली बार नए स्वरूप में सीएम समाधान सेवा शुरू करने जा रही है।
सीएम हर माह की 28 तारीख या किसी तय तारीख को गंभीर शिकायत करने वाले चुनिंदा शिकायतकर्ताओं से बात कर शिकायत सुनेंगे। समाधान तो होगा ही, संबंधित को शिकायत के लिए मजबूर करने की स्थिति पैदा करने और शिकायत अनसुनी करने वाले अफसर- कर्मियों पर कार्रवाई भी होगी।

पीएम की सीख पर अमल करने वाला पहला मप्र

17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री ने शिकायतों को गंभीरता से सुनने और संतोषपूर्वक निराकरण करने की सीख दी थी। ताकि जनता को सही मायने में गुड गवर्नेंस का अहसास हो।

इसलिए पड़ी जरूरत

सीएम हेल्पलाइन पर रोज 12 हजार से अधिक शिकायतें आ रही हैं। यानी, नागरिक सेवाओं में कमी से जूझ रहे हैं। आफ लाइन भी शिकायतें आ रही हैं। कुछ लोग मंत्रियों को सीधे ई-मेल से शिकायत कर रहे हैं। मोहन सरकार की मंशा है कि लोगों को शिकायत की जरूरत ही न पड़े और काम हो जाए। इसलिए निगरानी बढऩे और सीनियर लेवल से समाधान होने पर ऐसा होगा।

Hindi News / Bhopal / आपके पास भी आ सकता है सीएम मोहन यादव का फोन, खुद सुनेंगे आपकी समस्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.