मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अक्सर ही कैबिनेट बैठक को लेकर नए प्रयोग करती है। कभी महाकाल की नगरी में कैबिनेट होती है, तो पचमढ़ी में तो कभी वन्यप्राणी अभ्यारण्य में या राजधानी के अलावा अन्य शहरों में भी कैबिनेट बैठक का प्रयोग किया जा चुका है। इस बार दिल्ली में बनकर तैयार हुए मध्यप्रदेश भवन में यह बैठक होने जा रही है। इसी दिन इस भवन का लोकार्पण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट
https://mpbhawan.gov.in/
सांसद-विधायक भी होंगे शामिल
यहां समारोह पूर्वक लोकार्पण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और एमपी के कई विधायक भी शामिल हो रहे हैं।
2 फरवरी को कैबिनेट बैठक
इसी नए भवन में 2 फरवरी को मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक होगी। इस कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और अहम फैसले लिए जाएंगे।
एक नजर
1.2 एकड़ में फैला है।
110 कमरे वाला है भवन।
दो वीवीआईपी सुइट्स हैं।
67 डीलक्स कमरे हैं।
150 करोड़ लागत आई है।
अगले 30 सालों के लिए पर्याप्त।
कमलनाथ ने रखी थी आधारशिला।
तीन साल में बनकर तैयार।
शिवराज सिंह करेंगे उद्घाटन।
चाणक्यपुरी रोज एंड मैरी मार्ग पर है।
एमपी की संस्कृति नजर आएगी।
पर्यटन स्थलों की तस्वीरें भी लगीं।