अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश के ये 5 खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स इन दिनों घूमने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइये जानें…।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बारिश का दौर, इन जिलों में आज गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदरा
मानसूनी सीजन में मध्य प्रदेश के टॉप 5 टूरिस्ट स्पॉट्स
-अमरकंटक
मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में स्थित ये टूरिस्ट स्पॉट विंध्याचल की हरी भरी पहाड़ियों में बसा है। इसका सुंदर नजारा आपका मन मोह लेगा। बारिश के दिनों में यहां की हरियाली का नजारा कहीं और देखने को नहीं मिलता। बता दें कि, कपिलधारा, शंभुधारा और दुर्गधारा यहां के फेमस झरने हैं।
-ओरछा
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित शहर ओरछा अपनी प्राचीन मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां के लोग भगवान राम को राजा के तौर पर पूजते हैं। इसलिए ओरछा को भगवान श्री राम की अयोध्या भी कहा जाता है।
-पचमढ़ी
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में भी आपको खई प्राचीन स्मारक गुफा, हरे भरे जंगल और खूबसूरत झरने देखने को मिल जाएंगे। यहां आकर आपको उत्तराखंड जैसा ही फील आएगा।
-भेड़ाघाट
भेड़ाघाट भारत के मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले के मुख्यालय, जबलपुर, से लगभग 20 किमी दूर नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है। यह एक पर्यटक स्थल है और यहां के धुआंधार जलप्रपात, नर्मदा नदी के साथ स्थित संगमरमर की चट्टानें और चौसठ योगिनी मंदिर प्रमुख आकर्षण हैं। यहां दूध धारा झरने की खूबसूरती देखने लायक होती है।
-मांडू
मांडू या मांडवगढ़, धार जिले के मांडव क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन शहर है। ये भारत के पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित है। ये धार शहर से 35 किमी दूर स्थित है। ये 11वीं शताब्दी में, मांडू तारागंगा या तरंगा राज्य का उपभाग था। बारिश के दिनों में ये शहर और भी सुंदर हो जाता है। यहां हर दिन कई पर्यटक पहुंचते हैं। अगर आप भी यहां घूमने आ रहे हैं तो रेवा कुंड, जहाज महल और रूपमती महल की सैर करना न भूलें।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो