भोपाल

एमपी में फैला खौफनाक वायरस, संक्रमित हो रहे फेफड़े, 45 दिनों तक के लिए बढ़ा खतरा

Lungs getting infected by Pneumonia virus डॉक्टर्स ने विशेष रूप से बच्चों व बुजुर्गों को अगले 45 दिनों तक के लिए बेहद सतर्क रहने को चेताया है।

भोपालDec 31, 2024 / 08:43 pm

deepak deewan

Pneumonia virus

एमपी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने राज्यभर में सर्दी और तेज होने की आशंका जताई है। ऐसे में प्रदेश में खौफनाक वायरस फैल गया है जिससे फेफड़े संक्रमित हो रहे हैं। डॉक्टर्स ने विशेष रूप से बच्चों व बुजुर्गों को अगले 45 दिनों तक के लिए बेहद सतर्क रहने को चेताया है। प्रदेश के सागर के मेडिकल कॉलेज के पीआइसीयू में 15 बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। दमोह में भी 1 साल से कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खौफनाक निमोनिया का शिकार हो रहे हैं।
एमपी में सीवियर निमोनिया का खतरा बढ़ गया है। खासकर सागर और दमोह जिलों में इसके वायरस तेजी से फैल रहे हैं।
सागर जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में रोज 5-6 बच्चे इस वायरस से ग्रस्त होकर आ रहे हैं।
दमोह में जोर पकड़ रही सर्दी से सीवियर निमोनिया और फेफड़े में संक्रमण का खतरा बढ़ा है। जिला अस्पताल में शिशु रोग और मेडिसिन विभाग की ओपीडी में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ज्यादातर सर्दी-जुकाम और निमोनिया के मरीज हैं। शिशु रोग विभाग की ओपीडी में औसतन 150 बच्चे इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं जबकि मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या 400 के पार हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: एमपी में पुरानी रजिस्ट्रियों पर बड़ा अपडेट, अब नए सिरे से होगा जमीन-मकान-प्लॉट का पंजीयन

यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि जनवरी का पूरा महीना और फरवरी के 15 दिन तक कड़ाके की सर्दी रहेगी। डॉक्टरों ने इन 45 दिनों में लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है। खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों को निमोनिया से बचने के लिए खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: एमपी में हुई वेतन वृद्धि, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

यह भी पढ़ें: एमपी में 1 जनवरी से बैंकों के समय में बड़ा बदलाव, जानिए कितने बजे तक होगा लेन देन
यह है सीवियर निमोनिया
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश नामदेव के मुताबिक निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है। यह हल्का या गंभीर हो सकता है। यह बीमारी बैक्टीरिया, वायरस और कवक के कारण हो सकती है। कुछ सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, थकान और सीने में दर्द शामिल हैं। वे कहते है कि बच्चों व बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। सर्दी से बचाने के तमाम उपाय करें। सर्दी जुकाम होने पर चिकित्सीय परामर्श के बिना दवाएं न लें।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में 5 हजार तक की बढ़ोत्तरी, जारी किए आदेश

यह रखें सावधानियां
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश नामदेव के मुताबिक

Hindi News / Bhopal / एमपी में फैला खौफनाक वायरस, संक्रमित हो रहे फेफड़े, 45 दिनों तक के लिए बढ़ा खतरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.