भोपाल

वर्ल्ड सिनेमा पर दस्तक देने को तैयार, छोटे बजट वाली फिल्म मास्साब

बुंदेलखंड में शूट हुई ‘मास्साब’ की कहानी एक ऐसे शिक्षक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गांव के सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल में तब्दील कर देता है

भोपालNov 22, 2017 / 08:01 pm

rishi upadhyay

भोपाल। गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बड़ी फिल्मों के बीच कई ऐसी छोटी-छोटी फिल्में भी शामिल होने के लिए पहुंची हैं, जिनकी चर्चा मीडिया में बहुत कम सुनाई दे रही है। ऐसी ही एक फिल्म है ‘मास्साब’। ‘मास्साब’ मध्य प्रदेश की आंचलिक बुंदेलखण्डी भाषा का शब्द है जिसका मतलब शिक्षक होता है। आम बोल चाल में मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड के ग्रामीण इलाकों में आज भी शिक्षकों को मास्साब कहना आम बात है और यही आंचलिकता पूरी फिल्म में भी नजर आती है।

 

बुंदेलखंड में शूट हुई ‘मास्साब’ की कहानी एक ऐसे शिक्षक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गांव के सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल में तब्दील कर देता है। ये फिल्म उच्च आदर्शों वाले एक ऐसे नायक का खाका बुनती चली जाती है, जिसके लिए शिक्षा कमाई का जरिया नहीं बल्कि अंधेरा दूर करने का माध्यम है। देखते ही देखते स्कूल की चर्चा आस-पास के इलाकों में शुरू हो जाती है। फिल्म उस वक़्त मोड़ लेती है जब अपनी मेहनत से स्कूल की शक्ल बदल कर रख देने वाले शिक्षक को एक प्राइवेट स्कूल में आकर पढ़ाने का ऑफर मिलता है। शिक्षक इस ऑफर को ठुकरा देता है।

 

फिल्म प्राइमरी एजुकेशन पर बात करती है और संभवतः ऐसी पहली फिल्म है जो पूरी तरह से प्राइमरी एजुकेशन के इर्द-गिर्द ही घूमती है। फिल्म के जरिये उन सवालों को उठाने की कोशिश की गई है जो प्राइवेट स्कूलों के दौर में धीरे-धीरे भारत की मुख्य राजनीति से भी गायब होते जा रहे हैं। फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है। पूरी फिल्म बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों में ही शूट की गई है, लिहाजा कलाकारों के संवाद में भी बुंदेलखंडी का मिश्रण नजर आता है।
 

फिलहाल इस फिल्म को गोवा फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा रहा है और जून में इसके मेकर फिल्म को रिलीज करने का मन बना रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों अधिकाँश छोटे बजट की फिल्में पहले फिल्म फेस्टिवल्स में ही प्रदर्शित की जा रही हैं, जिससे इनकी विषयवस्तु और अन्य बातों पर चर्चा हो सके। कुल मिलाकर फिल्म निर्माण से टिकट खिड़की तक फिल्म की जर्नी उतनी आसान नहीं, जितनी आसानी से लोग फिल्म के बारे में राय बना लेते हैं।
 

फिल्म को तेलुगू सिनेमा के जाने-माने अभिनेता आदित्य ओम ने निर्देशित किया है। इससे पहले आदित्य हिंदी में ‘बंदूक’ और हॉलीवुड के लिए ‘दि डेड एंड’ नाम की फिल्म भी निर्देशित कर चुके हैं।
 

कौन हैं आदित्य ओम
आदित्य ओम तेलुगू सिनेमा में जाना पहचाना नाम है। 2002 में आई फिल्म ‘लाहिरी लाहिरी लाहिरिलो’ के जरिए आदित्य को तेलुगु सिनेमा में पहचान मिली। तेलुगु फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर वाईवीएस चौधरी ने आदित्य को तेलुगु सिनेमा में इंट्रोड्यूज किया और इसके बाद उन्होंने तकरीबन 2 दर्जन फिल्मों में अभिनय किया। आदित्य ‘दोजख’ और ‘अलिफ़’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी अभिनय करते नजर आए हैं।
 

छोटी फिल्मों का संकट
आदित्य इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। मास्साब को लेकर आदित्य का कहना है कि आज की डेट में मीनिंगफुल सिनेमा बनाना फिल्ममेकर्स के लिए आसान नहीं रह गया है। इस तरह के सब्जेक्ट्स के साथ बिना बड़ी स्टारकास्ट के प्रोड्यूसर्स को अप्रोच करना भी मुश्किल है। प्रोड्यूसर्स इस तरह के सब्जेक्ट्स के बजाय साधारण कमर्शियल फिल्म पर पैसा लगाना ज्यादा पसंद करते हैं। लिहाजा ऐसे में मीनिंगफुल सिनेमा बनाने के लिए किसी भी क्रिएटिव फिल्ममेकर के पास एक ही उपाय रह जाता है कि वो खुद की सेविंग्स से ही अपने मन के सब्जेक्ट्स पर काम करे। फिल्ममेकिंग को महंगा बताते हुए वो कहते हैं कि आज फिल्म निर्माण से ज्यादा पैसा पब्लिसिटी और स्टार प्राइज पर खर्च करना पड़ता है, जिसमें कई दफा पटकथा से भी समझौता करना पड़ता है।

Hindi News / Bhopal / वर्ल्ड सिनेमा पर दस्तक देने को तैयार, छोटे बजट वाली फिल्म मास्साब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.