गरबा में हुई थी मुलाकात
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती महक (बदला हुआ नाम) भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके की रहने वाली है जो प्राइवेट जॉब करती है। महक ने अपनी शिकायत में बताया है कि करीब 4 साल पहले 2019 में नवरात्रि में गरबा के दौरान उसकी दोस्ती गौरव यादव नाम के युवक से हुई थी। पहचान दोस्ती में बदल गई और दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद उनके बीच बातचीत हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। महक के मुताबिक कुछ दिन बाद गौरव ने उससे प्यार का इजहार किया और एक दिन उसे शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
Scindia Dynasty Treasure : सिंधिया के ‘तहखाने’ में मिला बेशकीमती खजाना, जिसने भी देखा फटी रह गई आंखें
गर्भवती हुई तो किया शादी से इंकार
पीड़िता महक (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि लगातार शारीरिक शोषण होने के कारण एक दिन उसके पेट में दर्द हुआ तो वो डॉक्टर को दिखाने गई तो पता चला कि वो प्रेग्नेंट है। उसने तुरंत गौरव को खुद के प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया। प्रेग्नेंट होने की खबर सुनते ही गौरव ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। उसने गौरव को कई बार मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना तो वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गौरव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वो दूध डेयरी का संचालन करता है।
देखें वीडियो- क्या आपको पता है हाथी की ये खूबियां