वहीं बात करें देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा की तो पार्टी ने भी अपने दर्जनों वीवीआईपी नेताओं के दौरे सेट कर दिए हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, योगी आदित्य नाथ, अनुराग ठाकुर समेत कई नेता राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बड़े रोड शो और सभाओं को संबोधित करेंगे। इसपर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने दावा किया कि राहुल गांधी की प्रदेश के निकली न्याय यात्रा के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : एमपी की वो हॉट सीटें जहां दांव पर लगी है दिग्गजों की साख, चौंका रहे हैं समीकरण
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार के कुशासन से देश की जनता त्रस्त है। देश में अगर कोई लोकप्रिय नेता है तो राहुल गांधी है। प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट जैसे कई बड़े नेता कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। एमपी से ही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम शुरू होगा। एक सप्ताह बाद कांग्रेस के बड़े नेता इसका शुभारंभ करेंगे।
उधर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि स्टार प्रचारक वो होते हैं, जिनकी विश्वसनीयता जनता के बीच में हो। राहुल गांधी कोई स्टार प्रचारक नहीं हैं। जो अपनी परंपरागत सीट हार गया हो वो क्या स्टार प्रचारक होगा। मल्लिकार्जुन जहां जाते हैं कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं।