सिवनी में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को रणछोड़ दास बताया है। आगे कहा कि रणछोड़ दास हैं जो रण छोड़कर भाग जाते हैं। इंदिरा गांधी जी रायबरेली से चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब कांग्रेस की सर्वश्रेष्ठ नेता मैडम सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया,क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है कि वो चुनाव हारने वाले हैं। अब अमेठी से राहुल गांधी भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। न प्रियंका गांधी जी लड़ रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि जो नेता देशभर में चुनाव जिताने के लिए जाता है वो खुद नहीं जीत रहा है। मैदान छोड़कर रणछोड़दास भाग गए, अमेठी से वायनाड चले गए। ये कैसी पार्टी है जिसके नेताओं में चुनाव लड़ने का दम ही नहीं है।
शिवराज सिंह चौहान ने राममंदिर पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को हमने राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलाया। लेकिन उनकी बुद्धि उल्टी हो गई, जैसे मंथरा की हो गई थी विनाशकाले विपरीत बुद्धि। इन्हें इज्जत से बुलाया तो नहीं आए और मना भी किया तो लिखकर। अगर बोलकर करते तो हो सकता था कुछ दिनों में हम भूल जाते। अब जब तक धरती रहेगी तबतक ये बात इतिहास में दर्ज रहेगी की कांग्रेस ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विरोध किया था।