script‘बम ने किया धमाका’, अब कांग्रेस को फिर झटका देने की तैयारी में कार्यकारी अध्यक्ष | loksabha election 2024 indore congress candidate akshay kanti bam has take nomination back mla ramniwas rawat can join bjp | Patrika News
भोपाल

‘बम ने किया धमाका’, अब कांग्रेस को फिर झटका देने की तैयारी में कार्यकारी अध्यक्ष

MP Loksabha 2024 News : इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले किया है। जिसके बाद अब विजयपुर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

भोपालApr 29, 2024 / 09:03 pm

Himanshu Singh

ramniwas rawat
मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक लगातार जारी है। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद वह बीजेपी का दामन थामेंगे। इसी बीच फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत बीजेपी का दामन थामेंगे। बता दें कि, रामनिवास रावत विजयपुर से कांग्रेस विधायक हैं।

कांग्रेस को लगेगा तगड़ा झटका


कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। बता दें कि, बीते दिनों पत्रिका से बातचीत में उन्होंने इसकी पुष्टि की थी। ये ग्वालियर चंबल क्षेत्र के बड़े ओबीसी चेहरे माने जाते हैं। रामनिवास रावत की कांग्रेस छोड़ने की खबरों ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा दिया था, लेकिन एक बार विधायक के करीबी ने बताया है कि तैयारी पूरी है। वो जल्द ही बीजेपी का दामन थामेंगे।

चंबल में कांग्रेस को हो सकता बड़ा नुकसान


सीएम डॉ मोहन यादव 30 अप्रैल को मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने प्रेमसर आ रहे हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि, रामनिवास रावत भी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में थे, लेकिन उमंग सिंघार के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही लगातार वो नाराज चल रहे थे।

Hindi News/ Bhopal / ‘बम ने किया धमाका’, अब कांग्रेस को फिर झटका देने की तैयारी में कार्यकारी अध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो