भोपाल

MP के 88 में से 27 उम्मीदवार करोड़पति, देशभर में सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ

ADR Report : एमपी के नकुलनाथ देशभर मेंं सबसे अमीर सांसद हैं। एडीआर ने हाल ही में रिपोर्ट जारी की है।

भोपालApr 08, 2024 / 06:27 pm

Himanshu Singh

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में एडीआर ने रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक, सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ हैं और वह छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं। नकुलनाथ के पास कुल 716 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

 


एमपी के 88 में से 27 प्रत्याशी करोड़पति हैं। कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल, दिनेश यादव,फुन्देलाल सिंह मार्को और सम्राट सिंह करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉ राजेश मिश्रा, अशीष दुबे, भारती पारधी, हिमाद्री सिंह भी करोड़पति लिस्ट में शामिल हैं।

 


एमपी के पहले चरण में उतरे प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 9 उम्मीदवारों पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कुल 88 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं 19 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है। 9 लोगों के नामांकन पत्र भी रिजेक्ट हुए थे।

 


सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिसमें मात्र ग्यारह दिनों का समय शेष रह गया है।

Hindi News / Bhopal / MP के 88 में से 27 उम्मीदवार करोड़पति, देशभर में सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.