Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसेंजर ट्रेन से निकले शिवराज मामा, केंद्र में मंत्री पद को लेकर दिया ये बयान

lok sabha elections 2024- विदिशा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है...। घोषणा होना बाकी है...।

3 min read

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 22, 2024

shivraj-singh-chauhan-mama-news.png

विदिशा संसदीय क्षेत्र में ट्रेन से जनसंपर्क करने निकले भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान।

vidisha lok sabha election 2024- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता बरकरार है। बच्चों के मामा और लाडली बहनों के भाई नाम से चर्चित मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chuahan) का अलग अंदाज देखने को मिला। विदिशा से लोकसभा के उम्मीदवार बनाए गए शिवराज सिंह चौहान आम लोगों की तरह पेसेंजर ट्रेन से सफर करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्रियों से मुलाकात की। बच्चों के साथ सेल्फी ली। शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह (sadhana singh chauhan) भी थीं।

मामा नाम से लोकप्रिय शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से पहले विदिशा क्षेत्र में लोकल ट्रेन में सफर किया। वे अपडाउनर की तरह विदिशा के दौरे पर गए थे। उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी थी। शिवराज ने सुबह गंजबासौदा पहुंचने के लिए लोकल ट्रेन में सफर किया। शाम को वापस ट्रेन से भी लौट आए। गौरतलब है कि विदिशा संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए शिवराज सिंह चौहान के सामने अब तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन प्रत्याशी का नाम तय कर लिया गया है।

इस दौरान लोगों को पता चला तो वे उनका स्वागत करने उमड़ पड़े। सफर के दौरान कुछ महिला खिलाड़ी भी शिवराज से मिलने पहुंची। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि आज रेल द्वारा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में गंजबासौदा से भोपाल वापसी के दौरान छत्तीसगढ़ की बेटी, वेटलिफ्टर सोनाली यदु और एकता बंजारे से भेंट हुई। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित (Khelo India Women's Weightlifting League) में बेटी सोनाली ने स्वर्ण पदक और बेटी एकता ने वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। आप दोनों बेटियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

ट्रेन के सफर के दौरान मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि मैं पांव-पांव वाला भी हूं, साइकिल वाला भी हूं और पैसेंजर वाला भी हूं। जहां जनता होती है वहां मामा होता है। विदिशा से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए शिवराज से जब मीडिया ने पूछा कि जनता तो आपकी जीत सुनिश्चित मान रही है, फिर भी मेहनत कर रहे हैं। इस पर शिवराज चौहान ने कहा कि मेहनत तो करनी ही पड़ती है। मैं राजनीतिक पद का लालच नहीं करता। अपनों से मिलने के लिए करता हूं। यह तो मेरा अपना ही परिवार है। चौहान ने अपने अंदाज में कहा कि मन आनंद से भरा है, आज गंजबासौदा जा रहा हूं। मेरी कर्मभूमि है और जनता से मेरा परिवार का रिश्ता है।

शिवराज सिंह से जब मीडिया ने केंद्र में मंत्री बनने या मुख्यमंत्री के पदों पर सवाल किया तो शिवराज ने कहा कि काम का माध्यम राजनीति है। आप राष्ट्रीय राजनीति में रहते हुए भी बहन-बेटियों के लिए काम कर सकते हैं। बच्चों के लिए, किसानों के लिए, गरीबों के लिए काम कर सकते हैं। पार्टी जो तय करती है वो करते जाना है।

जब मीडिया ने वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव के बारे में पूछा तो शिवराज सिंह ने कहा कि मोहन यादव बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो राज्य को बहुत आगे ले जाएंगे। हम सब कार्यकर्ताओं का सहयोग है। पार्टी ने मुझे लगातार काम करने का अवसर दिया है पार्टी ही मेरा परिवार है।

शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से पांच बार भाजपा के सांसद रह चुके हैं। यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर 1989 से भाजपा का ही कब्जा है। जबकि 1991 से 2004 तक शिवराज सिंह चौहान खुद सांसद रहे। इसी सीट के बाद शिवराज को अचानक मुख्यमंत्री बनाया गया था।