भोपाल

Lok Sabha Elections 2024 : खजुराहो सीट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने सपा ने डॉ. मनोज यादव को उतारा

Khajuraho Lok Sabha Seat : कांग्रेस ने गठबंधन के कारण सपा के लिए छोड़ी है खजुराहो सीट, बीजेपी ने मौजूदा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बनाया है प्रत्याशी…

भोपालMar 30, 2024 / 06:11 pm

Shailendra Sharma

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। सपा ने खजुराहो सीट से डॉ. मनोज यादव को चुनावी मैदान में उतारा है जिनका मुकाबला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से होगा। वीडी शर्मा खजुराहो सीट से वर्तमान सांसद हैं और भाजपा ने एक बार फिर उन्हें खजुराहो से ही टिकट दिया है।

 


खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है और सपा के लिए सीट छोड़ रखी थी। इंडी महागठबंधन के तहत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी यहां पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सपा ने अब यहां से डॉ. मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया है। डॉ. मनोज यादव इससे पहले साल 2014 में विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और साल 2023 के विधानसभा चुनावों में भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें बिजावर सीट से प्रत्याशी बनाया था।

 


बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा पहले ही खजुराहो सीट पर अपनी दोबारा जीत का दावा कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तो ये तक कहा था कि इस बार की जीत पिछली बार की जीत से भी ज्यादा अद्भुत होगी। उन्होंने कहा कि 9 लाख से ज्यादा मतों से खजुराहो लोकसभा जीतकर आएंगे, यहां कोई प्रत्याशी नहीं यहां सिर्फ कमल का फूल प्रत्याशी है।

 


मध्यप्रदेश में चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों में खजुराहो लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है। यहां पर 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी और 4 जून को परिणाम घोषित होंगे। खजुराहो में मुख्य मुकाबला भाजपा के वीडी शर्मा और सपा के डॉ. मनोज यादव के बीच ही होगा।

Hindi News / Bhopal / Lok Sabha Elections 2024 : खजुराहो सीट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने सपा ने डॉ. मनोज यादव को उतारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.