ये भी पढ़ें: भोपाल कांग्रेस ऑफिस में जश्न की तैयारी, 1 क्विंटल लड्डू का ऑर्डर, कमलनाथ को है जीत का भरोसा ! मध्यप्रदेश में 29 सीटों पर मतगणना के लिए 3,883 और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 242 टेबल लगाई हैं। कम उम्मीदवार और कम टेबल वाली सीटों के नतीजे पहले आएंगे। पहला रुझान 9 बजे तक संभव है। खरगोन, धार, देवास, मंदसौर, भिंड, और टीकमगढ़ के परिणाम जल्द आ सकते हैं। गणना निर्बाध रही तो सबसे पहले खरगोन का परिणाम आएगा, यहां 5 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। नौ सीटें भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, सीधी, बालाघाट, सागर, दमोह, ग्वालियर और मुरैना से भाजपा- कांग्रेस में से कोई भी प्रत्याशी जीते पहली बार ही संसद पहुंचेगा। दोनों दलों ने यहां से नए नेताओं को मैदान में उतारा था।
एग्जिट पोल के उलट आएंगे परिणाम
होशंगाबाद, जबलपुर, सीधी, दमोह और मुरैना के भाजपा सांसद अब विधायक हैं। इनकी जगह पर दूसरे चेहरे लोकसभा चुनाव में उतारे गए। भाजपा ने भोपाल, बालाघाट, सागर और ग्वालियर सांसदों को इस बार टिकट नहीं दिया। इधर, विपक्षी इंडिया गठबंधन को भरोसा है कि एग्जिट पोल सिर्फ टीवी चैनलों की टीआरपी बढ़ाने के लिए मैनेज किए गए हैं। कांग्रेस ने कहा कि हकीकत में परिणाम एग्जिट पोल के उलट आएंगे।पत्रिका नेटवर्क पर देखें सबसे तेज नतीजे
एमपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आप पत्रिका के नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। यह नतीजे पत्रिका मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, पत्रिका.कॉम/मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं।यहां करें क्लिक
यूट्यूब लाइव : https://www.youtube.com/@PATRIKAMADHYAPRADESHफेसबुक पेज : https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/
एक्स ( ट्विटर ) : https://x.com/patrika_mp
पत्रिका वेबसाइट : https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news