मध्यप्रदेश कोटे के पांच मंत्रियों में से इस बार कितने मंत्री केंद्र सरकार में बनेगा, इसे लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है। हाल ही में चुनाव जीतकर गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते को फिर से कैबिनेट में लिया जा सकता है। जबकि विदिशा लोकसभा से चुनाव जीतकर गए शिवराज सिंह चौहान को भी नई सरकार के कैबिनेट में मंत्री मिलने पर चर्चाएं चल रही है।
संबंधित खबर: Bhopal Election Result: चाय जलेबी के शौकीन हैं नए सांसद, भोपाल को बदलने की बताई ये प्लानिंग
क्या भोपाल सांसद भी होंगे मंत्रिमंडल में शामिल
bhopal lok sabha seat: भोपाल संसदीय सीट से 1989 से मतदाता भाजपा प्रत्याशी को जीता रहे हैं। 2024 में भी रिकॉर्ड पांच लाख से अधिक वोट देकर भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा (alok sharma bhopal) को संसद में भेजा है। लगातार भाजपा के कब्जे वाली सीट के बावजूद यहां से उमा भारती को छोड़कर किसी अन्य सांसद को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया गया। इस बार लोगों को अपेक्षा है कि राजधानी के सांसद को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए। चार बार के सांसद भी नहीं बन सके मंत्री 1989 से 1998 तक लगातार चार बार भोपाल से सांसद रहे सुशील चंद्र वर्मा केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बन पाए।
संबंधित खबर: Jyotiraditya Scindia: मां अस्पताल में थीं और वो मुझे शक्ति दे रही थीं, जीत के बाद ज्योतिरादित्य का बयान