एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को करारा जवाब दिया है। सिंधिया ने कहा कि मैं महाराज नहीं बनना चाहता, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप किसी का भाई बनना चाहते हैं या फिर महाराज, मैं तो भाई बनना चाहता हूं, सबका बेटा बनना चाहता हूं। और अगर मेरा ऐसा कर पाया तो इससे बड़ी उपलब्धि मेरी जिंदगी में और कुछ नहीं होगी। बता दें कि बीते दिनों राजगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर हमला करते हुए कहा था कि सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो महाराज थे और भाजपा में जाकर भाई साब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
भाजपा विधायक की गुंडागर्दी कैमरे में कैद, गाड़ी से डंडा निकालकर युवक को पीटा, देखें वीडियो
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्यि सिंधिया ने इन दिनों चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। न केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया बल्कि उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बेटा महाआर्यमान सिंधिया भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। यहां ये भी बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट पर भाजपा के केपी यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार थे।