शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ छिंदवाड़ा से निकले पूर्व विधायक दीपक सक्सेना का काफिला रात को भोपाल पहुंचा। जैसे दीपक सक्सेना कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दीपक सक्सेना ने कहा कि कमलनाथ से उनके अच्छे संबंध हैं और कमलनाथ हमेशा उनके करीबी रहेंगे। लेकिन कांग्रेस में लोकल स्तर पर व्यवस्थाएं बदल रही हैं और हालात ऐसे हो गए हैं जैसे एक टीवी के 10 रिमोट हो गए हैं। दीपक सक्सेना ने ये भी कहा कि उन्हें कमलनाथ को छोड़ने का दुख है लेकिन बीजेपी ज्वाइन करने की खुशी है। इसके कुछ देर बाद ही दीपक सक्सेना ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा दफ्तर में सीएम मोहन यादव व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें
200 कारों में भरकर भोपाल रवाना हुए कांग्रेस कार्यकर्ता, कमलनाथ के करीबी नेता ज्वाइन करेंगे BJP
बता दें कि पूर्व विधायक दीपक सक्सेना की गिनती पूर्व सीएम कमलनाथ के सबसे करीबियों में होती रही है। बताया जाता है कि कमलनाथ से उनके संबंध करीब 40 साल से हैं उन्हें छिंदवाड़ा में कमलनाथ का हनुमान तक कहा जाता था। खबरें हैं कि दीपक सक्सेना ने भी नकुलनाथ के व्यवहार से दुखी होकर कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें