scriptlok sabha election 2024 : इस सीट पर टला लोकसभा चुनाव, ये है वजह | lok sabha election 2024 big breaking betul seat election postponed due to BSP candidate death | Patrika News
भोपाल

lok sabha election 2024 : इस सीट पर टला लोकसभा चुनाव, ये है वजह

बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत…

भोपालApr 09, 2024 / 09:14 pm

Shailendra Sharma

election_postponed.jpg
lok sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर होने वाला चुनाव टल गया है। बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन होने के कारण चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों से ये जानकारी मिल रही है। बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट से बसपा की ओर से अशोक भलावी को उम्मीदवार बनाया गया था जिनका हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी थी लेकिन अब यहां पर इस दिन मतदान नहीं होगा और चुनाव आयोग नई तारीखों का ऐलान करेगा।
https://twitter.com/bsp4harda/status/1777691092319871421?ref_src=twsrc%5Etfw

बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया है। अशोक भलावी सुहागपुर के रहने वाले थे और घर पर ही थे। बताया गया है कि मंगलवार को चुनाव में वाहन लगाने के लिए परमिशन लेने के लिए वो बैतूल आए थे, यहां से फिर दोपहर में 1.30 बजे के करीब वापस घर पहुंचे। घर पर भोजन करने के बाद उन्हें सीने में अचानक दर्द हुआ। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका निधन हो गया। बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के बेटे अमन भलावी ने बताया कि उनके पिता पूर्व में भाजपा से बैतूल में जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं। पूर्व में भी बसपा से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। अशोक भलावी के चार बेटे हैं, जिसमें तीन की शादी हो चुकी है। भलावी सब्जी का व्यापार और खेती करते थे।

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत अगर किसी मान्यता प्राप्त राज्य या राष्ट्रीय पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए उम्मीदवार की नामांकन के बाद या मतदान से पहले मौत होती है, तो उस सीट पर वोटिंग को स्थगित कर दिया जाता है। कुछ दिन बाद मतदान के लिए नई तारीख की घोषणा की जाती है। पहले निर्दलीय उम्मीदवार की मौत पर भी ऐसा होता था, लेकिन बाद में इसे बदला गया और यह नियम सिर्फ मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवारों की मौत पर ही लागू होता है।

Hindi News / Bhopal / lok sabha election 2024 : इस सीट पर टला लोकसभा चुनाव, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो