भोपाल

10 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, इस बार बरती जा सकती है और भी ज्यादा सख्ती

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को 10 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाने के लिए कहा…

भोपालApr 28, 2021 / 07:36 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को 10 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाने के लिए कहा है। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के सभी शहरों में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है और इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अब जल्द ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। अप्रैल महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होने से कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था और तभी से बाजार बंद हैं।

ये भी पढ़ें- मंत्री के सामने फूट-फूटकर रोए बीजेपी विधायक, बोले- ‘अस्पताल में नहीं मिल रहीं सुविधाएं’

केन्द्रीय गृह सचिव ने लिखा पत्र
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केन्द्रीय गृह सचिव अनिल कुमार भल्ला ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक है वहां अगले 10 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन बढ़ाया जाए। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कोर ग्रुप की बैठक के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़ें- विदाई से पहले ही विधवा हुई दुल्हन, कार सजवाने ले जाते वक्त दूल्हे की कार बिजली के खंभे से टकराई

इन जिलों में 7 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बता दें कि होशंगाबाद, बैतूल और उज्जैन जिले में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। बुधवार को इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई। 8 और 9 मई को शनिवार-रविवार को दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन संबंधी स्टैंडिंग ऑर्डर पहले से ही लागू है ऐसे में 10 मई की सुबह 6 बजे तक इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

देखें वीडियो- पिता की मौत का गम और सिस्टम की प्रताड़ना का शिकार हुआ बेटा

Hindi News / Bhopal / 10 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, इस बार बरती जा सकती है और भी ज्यादा सख्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.