भोपाल

Live gold silver price : सोने और चांदी में तेजी बरकरार, जानिये आज का भाव

Live gold silver price : सोने और चांदी में तेजी बरकरार, जानिये आज का भाव, सर्राफा मार्केट के अनुसार त्योहारों के पहले सोने के भाव में तेजी आने की उम्मीद है।

भोपालAug 12, 2019 / 11:51 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सर्राफा मार्केट के अनुसार 12 अगस्त को गोल्ड ( gold ) प्रति दस ग्राम 38,060 रुपए और चांदी ( silver ) प्रति किलो 47,300 रुपए स्थिर रहा। सर्राफा मार्केट के अनुसार त्योहारों के पहले सोने के भाव में तेजी आने की उम्मीद है। भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की बढ़त में आंशिक बदलाव होते रहते हैं।

भोपाल में सोने का रेट ( Gold Price in Bhopal )

वजन________22 कैरेट________सोना________24 कैरेट सोना

1 ग्राम________3,625.00 रुपए________3,806.00 रुपए
2 ग्राम________7,250.00 रुपए________7,612.00 रुपए
4 ग्राम________14,500.00 रुपए________15,224.00 रुपए
8 ग्राम________29,000.00 रुपए________30,448.00 रुपए
10 ग्राम________36,250.00 रुपए________38,060.00 रुपए


भोपाल में चांदी का रेट ( todays silver price )

Weight________Silver

1 Gram________INR 47.30
5 Grams________INR 236.50
25 Grams________INR 1,182.50
50 Grams________INR 2,365.00
1 Kilogram________INR 47,300.00

एक्सपर्ट की सलाह

अधिकतर जानकार इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव (Silver Price) में तेजी के संकेत दे रहे हैं। हालांकि आज 12 अगस्त को तेजी सोने के रेट पिछले बाजार के तुलना में स्थिर रहा। सोने के भाव पर एक्सपर्ट की राय अलग-अलग है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 

एक्सपर्ट नवनीत अग्रवाल का कहना

बेहतर रिटर्न के लिए निवेश का सही जगह होना बहुत जरूरी है। निवेश साधनों में लोगों के बीच गोल्ड को लेकर एक अलग ही आकर्षण रहता है। गोल्ड की खरीद को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। पिछले कुछ महीनों से गोल्ड की तुलना में अधिकांश परिसंपत्तियां नकारात्मक रिटर्न दे रही थीं वहीं गोल्ड से पॉजिटिव रिटर्न मिल रहा था।

Hindi News / Bhopal / Live gold silver price : सोने और चांदी में तेजी बरकरार, जानिये आज का भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.