भोपाल

3 दिसंबर को बंद रहेंगी शराब दुकानें, 24 घंटे ड्राय-डे घोषित, जारी हुआ आदेश

3 दिसंबर को राजधानी भोपाल में स्थित सभी शराब दुकानों के साथ साथ होटल, बार, रेस्टोरेंट, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देशी शराब भंडार केंद्रों पर शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

भोपालNov 29, 2023 / 04:02 pm

Faiz

3 दिसंबर को बंद रहेंगी शराब दुकानें, 24 घंटे ड्राय-डे घोषित, जारी हुआ आदेश

मध्य प्रदेश समेत देशभर के पांच राज्यों में आने वाली 3 दिसंबर 2023 को विधानसभा चुनावों के परिणाम आने वाले हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है। इन्हीं व्यवस्थाओं के मद्देनजर मतगणना के दिन यानी तीन दिसंबर को ड्राय डे घोषित किया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए आने वाली 3 दिसंबर को राजधानी भोपाल में स्थित सभी शराब दुकानों के साथ साथ होटल, बार, रेस्टोरेंट, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देशी शराब भंडार केंद्रों पर शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- युवाओं को बहरा कर रहा है Earphone, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं Alert


कलेक्टर ने जारी किए आदेश

मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए किए गए मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना को देखते हुए राजधानी भोपाल की सात विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाली सभी 87 शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। खास बात ये है कि कलेक्टर आशीष सिंह की ओर से जारी आदेश सिर्फ शराब दुकानों पर ही नहीं बल्कि होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देसी शराब भंडार गृह पर भी प्रभावी तौर पर लागू रहेगा। इन सभी जगहों पर 24 घंटे तक शराब बेचने की अनुमति निरस्त रहेगी।

Hindi News / Bhopal / 3 दिसंबर को बंद रहेंगी शराब दुकानें, 24 घंटे ड्राय-डे घोषित, जारी हुआ आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.