बंद रहेंगी शराब की दुकानें
बीती शाम कोरोना कर्फ्यू की घोषणा होते ही शराब की दुकानों में लंबी-लंबी कतारें लगने लगी। शहर के पीएंडटी चौराहे में एक ओर पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने की भीड़ तो दूसरी ओर शराब की दुकानों में शराब खरीदने की भीड़ लगी थी। जवाहर चौक स्थित एक और दुकान पर इस कदर भीड़ एकत्रित हो गई कि दुकान का स्टॉक ही खत्म हो गया। हालांकि अब आने वाले 6 दिनों तक शहर में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
इन चीजों की रहेगी छूट
-अस्पताल और मेडिकल स्टोर्स
-मेडिकल स्टाफ, फैक्ट्री मजदूर
-किराना दुकानों से होम डिलीवरी
-दूध, सब्जी और फलों की दुकानें
-पेट्रोल पंप, बैंक, ATM, गैस एजेंसी
-बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्री
-खेती के काम से आने-जाने वाले किसान
-वैक्सीन लगवाने के लिए निकले लोग
-परीक्षा केंद्र आने-जाने वाले स्टूडेंट्स
-होम सर्विस के लिए इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर
-कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज (अगर मजदूर साइट पर रहते हैं)
कर्फ्यू के दौरान इन पर पाबंदी..
-रेस्टोरेंट्स, दुकानें और बाजार
-देशी और विदेशी शराब की दुकानें
-मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थल
-जुलूस और सार्वजनिक कार्यक्रम
-जरूरी सेवाओं को छोड़कर ऑफिस