scriptघर बैठे ऐसे ऑनलाइन लिंक करें वोटर ID और आधार कार्ड, जानिए प्रोसेस | link voter ID and aadhar card online like this at home know process | Patrika News
भोपाल

घर बैठे ऐसे ऑनलाइन लिंक करें वोटर ID और आधार कार्ड, जानिए प्रोसेस

वोटर ID और आधार कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया पूरी तरह से स्वैच्छिक है। लिंक करने के लिए मतदाताओं को मजबूर नहीं किया जा सकता।

भोपालAug 20, 2022 / 07:13 pm

Faiz

News

घर बैठे ऐसे ऑनलाइन लिंक करें वोटर ID और आधार कार्ड, जानिए प्रोसेस

भोपाल. चुनाव आयोग की ओर से मध्य प्रदेश समेत देशभर में आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयोग का उद्देश्य इसके जरिए इलेक्टोरल रोल में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा। साथ ही, चुनावों में होने वाली धांधली को भी रोकना संभव होगा। ऐसे में कई इलाकों में आमजन भयभीत हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि, वो क्यों किसी घर आने वाले अधिकारी को अपने दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी दें। इस समस्या से निपटने के लिए हम आपको घर बैठे आसानी से ऑनलाइन वोटर आईडी को आदार से लिंक करने का तरीका बता रहे हैं।

आपको बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से चुनाव कानून में संशोधन को लेकर संसद में बिल लाई थी, जिसके पारित होने के बाद अब कानून बन चुका है। इसके बाद वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, यह लिंक करने की प्रक्रिया पूरी तरह से स्वैच्छिक है। लिंक करने के लिए मतदाताओं को मजबूर नहीं किया जा सकता।

 

यह भी पढ़ें- हाथ ठेला चलाने वाले गरीब मजदूर को मिला बेशकीमती हीरा, कीमत जानकर आप कहेंगे- क्या किस्मत पाई है


NVSP पोर्टल से जोड़ें वोटर आईडी-आधार

-आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले एनवीएसपी यानी नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर रजिस्टर करना होगा।
-अब पोर्टल के होम पेज पर Electoral Roll पर क्लिक करना होगा।
-यहां अपने वोटर आईडी की डिटेल डालनी होगी।
-इसके बाद दाएं तरफ Feed Aadhaar No पर क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल्स और EPIC नंबर डालना होगा।
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर ओटीपी आएगा।
-इसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

 

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate: यहां 111 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, जानिए क्या है आपके शहर के भाव


SMS के जरिए लिंक करें वोटर आईडी-आधार

आपको 166 या 51969 पर एक एसएमएस भेजना होगा, जिसमें वोटर आईडी-आधार लिंक की रिक्वेस्ट देनी होगी। एसएमएस का खास फॉर्मेट होगा जिसमें वोटर आईडी नंबर और आधार नंबर भेजना होगा।


कॉल से लिंक करें वोटर आईडी-आधार

आप कॉल सेंटर के नंबर पर फोन करके भी वोटर आईडी और आधार को लिंक कर सकते हैं। 1950 नंबर पर फोन कर अपनी वोटर आईडी और आधार कार्ड के बारे में जानकारी देकर दोनों को लिंक किया जा सकता है।

 

भरे बाजार बीच सड़क पर भिड़े दो सांड, फिर मची भगदड़, Video

https://youtu.be/F1lmAMQ-8nw

Hindi News / Bhopal / घर बैठे ऐसे ऑनलाइन लिंक करें वोटर ID और आधार कार्ड, जानिए प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो