पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : 41 लाख खाते बंद करने के बाद SBI ने लगाया 2568 शाखाओं में ताला
ऑनलाइन जमा किया जा सकता है लाइफ सर्टिफिकेट
वैसे तो खाता धारक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए संबंधित शाखा जा ही सकता है, लेकिन पेंशनधारकों के सर्टिफिकेट व्यवस्था को आसानी से जमा करने के लिए एसबीआई ने ञनलाइन सुविधा भी कर रखी है। बैंक के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जारी जानकारी के मुताबिक, एसबीआई की किसी भी ब्रांच में लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता है। साथ ही, सरकारी एप उमंग के जरिए भी आप लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आधार सेंटर और CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी इसे जमा किया जाने लगा है।
पढ़ें ये खास खबर- अमीरों की ये तीन आदतें आपको भी बना देंगी धनवान, कम समय में इस तरह जमा कर सकते हैं ज्यादा रुपये
जटिल व्यवस्था की आसान
आपको बता दें कि, देश के सभी बुजुर्ग पेशन धारकों को हर साल नवंबर के महीने में पेंशनर बैंक जाकर वहां के पेंशन रजिस्टर में साइन करने होते हैं। इन हस्ताक्षरों के माध्यम से ये बताया जाता था कि, पेंशन लेने वाला व्यक्ति अभी जिंदा है। यानी वो अपने जीवित होने का प्रमाण देता है। लेकिन, कई बुजुर्गों के लिए ये व्यवस्था काफी जटिल थी। इस समस्या का समाधान निकालते हुए SBI ने इन सभी सेवाओं की शुरुआत की है।
पढ़ें ये खास खबर- क्या आप भी हैं चाय के शौकीन ? अगर हां, तो कर रहे हैं अपनी सेहत से खिलवाड़
इस तरह मेनुअली अपडेट कराएं सर्टिफिकेट
-स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पेंशन किसी भी शाखा में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
-इसके लिए अगर वे खुद नहीं आ सकते तो किसी अधिकृत व्यक्ति को बैंक भेज सकते हैं। बैंक का अधिकारी लाइफ सर्टिफिकेट की रसीद को स्वीकार करेगा।
-सेंट्रल पेंशन एकाउंटिंग आफिस के मेमोरेंड के अनुसार जो पेंशनर बैंक नहीं जा सकते वे किसी मजिस्ट्रेट या गजटेड अफसर से साइन कराकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। अगर बैंक में पेंशन आ रही है तो बैंक मैनेजर भी उसे सर्टिफाई कर सकता है।