scriptउपचुनाव में लीगल सेल संभालेगी बड़ी कमान, उम्मीदवार की हर गतिविधि पर होगी पैनी नजर | Legal cell will take over command in byelection | Patrika News
भोपाल

उपचुनाव में लीगल सेल संभालेगी बड़ी कमान, उम्मीदवार की हर गतिविधि पर होगी पैनी नजर

सेल का काम होगा कि, वो ऑन स्पॉट सबूत के साथ चुनाव आयोग को ऑनलाइन शिकायत करेगी। इसी कड़ी में खाता खोलते हुए कांग्रेस की लीगल सेल ने भाजपा के खिलाफ पहली शिकायत दर्ज भी करा दी है।

भोपालOct 04, 2020 / 06:31 pm

Faiz

news

उपचुनाव में लीगल सेल संभालेगी बड़ी कमान, उम्मीदवार की हर गतिविधि पर होगी पैनी नजर

भोपाल/ मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में सक्रीय भाजपा और कांग्रेस यानी दोनो ही दलों अपनी-अपनी लीगल सेल को सक्रिय कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस दल की लीगल सेल जहां अपनी मुखालिफ पार्टी के उम्मीदवारों की हर गतिविधि पर रखेगी। सेल का काम ये होगा कि, वो ऑन स्पॉट सबूत के साथ चुनाव आयोग को ऑनलाइन शिकायत करेगी। इसी कड़ी में खाता खोलते हुए कांग्रेस की लीगल सेल ने भाजपा के खिलाफ पहली शिकायत दर्ज करा दी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- तो क्या 2018 के फर्मूले से उपचुनाव में जीत दर्ज करने की तैयारी में है कांग्रेस?


भाजपा ने तैयार की वकीलों की पैनल

ये बात तो सभी जानते हैं कि, आगामी नवम्बर की 3 तारीख को सूबे की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस हो या भाजपा दोनो ही दल चुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। लीगल मामलों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी अपनी टीम तैनात कर दी हैं। बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 वकीलों की टीम तैयार कर रखी है।जबकि, भोपाल में बीजेपी मुख्यालय पर 15 वकीलों की टीम 24 घंटे विरोधी पार्टी की खामी सामने आते ही कार्रवाई के लिए तैयार खड़ी हैं। सेल ने बीजेपी उम्मीदवारों को भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए गाइड लाइन जारी की है।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन ने एक हद तक कोरोना से तो बचाया, पर राजधानी में ही 30 हज़ार कर्मचारी हो गए बर्बाद


लीगल सेल का प्लान

मध्य प्रदेश भाजपा लीगल सेल के प्रभारी संतोष शर्मा के मुताबिक, हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 वकीलों की टीम तैनात की गई है। इस टीम में से 5 वकील उस क्षेत्र की विधानसभा सीट के मुख्यालय में तैयार रहेंगे, जबकि 5 वकीलों की टीम फील्ड पर काम करेगी। टीम का काम ये होगा कि, आचार संहिता के नियम के तहत विरोधी पक्ष के उम्मीदवार और उनकी तमाम गतिविधियों पर नजर रखेगी। साथ ही, भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में 15 वकीलों की एक्सपर्ट टीम तैनात की गई है। इस टीम का काम होगा कि, वो 28 विधानसभा सीटों के प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को कार्यालय से ही मॉनिटर करेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के कारण भोपाल में होने वाला आलमी तब्लीगी इज्तिमा स्थगित, 72 साल में पहली बार हुआ कैंसिल


इस तरह काम करेगी लीगल सेल

संतोष शर्मा के मुताबिक, इस बार चुनाव आयोग ने एप के जरिए ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था की है। एप के जरिये कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत ऑन द स्पॉट विद प्रूफ कर सकेंगे। प्रूफ के तौर पर वीडियो या फोटो और मौके पर मौजूद स्थिति के हिसाब से जिला निर्वाचन अधिकारी और संबंधित पुलिस अधिकारी को भेज सकेंगे। दोनो ही दलों को काम के लिए तैयार करने से पहले ट्रेनिंग दी गई है कि, विधानसभा क्षेत्र में उसे कैसे काम करना है। उन्हें आदर्श आचार संहिता और चुनाव के तमाम नियमों के बारे में जानकारी दी गई है। शर्मा के मुताबिक, 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन किये जाएंगे। इस दौरान लीगल सेल अपने प्रतिद्वंदी पार्टी के उम्मीदवारों को घेरने में मदद करेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- क्या हाथरस घटना से भी सबक नहीं लेंगे हम? दुश्कर्म के मामलों में लगातार 3 साल रहे हैं अव्वल


कांग्रेस भी तैयार

बीजेपी के साथ कांग्रेस की लीगल सेल ने भी उपचुनाव की सभी 28 विधानसभा सीटों पर सक्रीय हो गई है। ये लीगल सेल भी भाजपा द्वारा बनाए गए लीगल सेल के पेटर्न की तर्ज पर ही काम कर रही है और लगातार बीजेपी उम्मीदवार और उनकी गतिविधियों से जुड़ी शिकायतें भी चुनाव आयोग में दर्ज करती जा रही है।

Hindi News / Bhopal / उपचुनाव में लीगल सेल संभालेगी बड़ी कमान, उम्मीदवार की हर गतिविधि पर होगी पैनी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो