भोपाल

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ी खबर, लर्निंग कहीं का भी हो यहां पर बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस

दूसरे शहर में भी आसानी से हो जाएगा रजिस्ट्रेशन…

भोपालJan 11, 2021 / 01:41 pm

Astha Awasthi

भोपाल। अगर आपके पास किसी दूसरे शहर का लर्निंग लाइसेंस (Learning license) है और उसे शहर में परमानेंट (permanent driving license) कराने की सोच रहे है तो ये आपके लिए खुशखबरी है। जी हां अब आपके पास भोपाल शहर का एड्रेस प्रूफ है तो आप किसी दूसरे शहर में बने हुए लर्निंग लाइसेंस (license) को आसानी से परमानेंट करा सकते हैं। आरटीओ में इस काम को अब बिना परेशान हुए कराया जा सकता है।

आसानी से हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

साथ ही अगर आपने शहर में ही कोई नया वाहन खरीदा है, लेकिन आप रहते किसी और शहर में हैं तो यहां के आरटीओ से आपके शहर में मिलने वाली सीरीज में उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इस बारे में आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि बहुत से लोगों को उस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है, जिससे वे परेशान होते है।

dl_4753683_835x547-m_6243117_835x547-m.jpg

नहीं होगी परेशानी

शहर में आकर पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाते हैं फिर उसके परमानेंट करवाते है। उसकी बिलकुल भी जरुरत नहीं है। सिर्फ एड्रेस प्रूफ से ही काम हो जाएगा। बता दें कि ये काम आपकी सुविधा के लिए किया गया है जिससे आपको एक शहर से दूसरे शहर के चक्कर न काटने पड़े।

Hindi News / Bhopal / ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ी खबर, लर्निंग कहीं का भी हो यहां पर बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.