आसानी से हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
साथ ही अगर आपने शहर में ही कोई नया वाहन खरीदा है, लेकिन आप रहते किसी और शहर में हैं तो यहां के आरटीओ से आपके शहर में मिलने वाली सीरीज में उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इस बारे में आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि बहुत से लोगों को उस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है, जिससे वे परेशान होते है।
नहीं होगी परेशानी
शहर में आकर पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाते हैं फिर उसके परमानेंट करवाते है। उसकी बिलकुल भी जरुरत नहीं है। सिर्फ एड्रेस प्रूफ से ही काम हो जाएगा। बता दें कि ये काम आपकी सुविधा के लिए किया गया है जिससे आपको एक शहर से दूसरे शहर के चक्कर न काटने पड़े।