भोपाल

ये एक गुण जिस किसी में होता है ,लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ती उसका साथ

इन लोगों का लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ती है साथ…

भोपालFeb 22, 2018 / 06:49 pm

Astha Awasthi

laxmi prapti

भोपाल। जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है लेकिन इस सफलता को पाने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है साथ इस काम में लगन की भी जरूरत पड़ती है। किसी भी काम को करने से पहले इंसान को पूरी तरह से पॉजीटिव होना पड़ता है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि काम कितना भी मुश्किल क्यों ना हो, यदि किसी व्यक्ति के पास ‘बुद्धि और बल’ है तो कामयाबी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। बुद्धि और बल में निपुणता का नाम ही योग्यता है। इन दोनों गुणों से ही व्यक्ति योग्य बनता है। समय अनुसार इन दोनों गुणों का उपयोग करते हुए किसी बड़े शत्रु पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है।

भोपाल के ज्योतिष पंडित जगदीश शर्मा बताते हैं कि सुंदरकांड के पाठ में भी ‘बुद्धि और बल’ दोनों के बारे में बताया गया है। वे बताते है कि सुंदरकांड में हनुमानजी ने मां सीता से भोजन मांगा था। तब सीताजी ने हनुमानजी से कहा अशोक वाटिका में जाकर फल खा लो। सीताजी ने कहा हे बेटा! सुनो, बड़े भारी योद्धा राक्षस इस वन की रखवाली करते हैं। इस बात पर हनुमानजी का जवाब था। हे माता… यदि आप मन में सुख मानें, प्रसन्न होकर आज्ञा दें तो मुझे उनका भय बिल्कुल नहीं है। जिस आत्मविश्वास से हनुमानजी सीताजी को कह रहे थे, एक क्षण के लिए सीताजी को लगा कि कहीं यह अतिशयोक्ति तो नहीं है। फिर सीताजी को हनुमानजी से किया हुआ वार्तालाप याद आया।

laxmi prapti shabar mantra

सीताजी जानती थीं कि अशोक वाटिका में प्रवेश करने का अर्थ है, सीधे रावण तक पहुंचना और रावण के सामने केवल बल से काम नहीं चलेगा, बल के साथ-साथ बुद्धि भी चाहिए। वे हनुमानजी के भीतर दोनों को संयुक्त रूप से देख चुकी थीं। हनुमानजी ने बुद्धि का प्रयोग करते हुए ही लंका प्रवेश किया और सीता की खोज की थी। इस दौरान उन्होंने बल का प्रयोग करते हुए लंका की रखवाली करने वाली लंकिनी पर भी विजय प्राप्त की थी।

हनुमानजी को बुद्धि और बल में निपुण देखकर जानकीजी ने कहा – जाओ। हे तात! श्रीरघुनाथजी के चरणों को हृदय में धारण करके मीठे फल खाओ। इस प्रसंग में हनुमानजी के माध्यम से हमें यह संदेश मिलता है कि जीवन तभी सुंदर है,जब हमारे पास बुद्धि और बल दोनों हों।

laxmi prapti shabar mantra

लक्ष्मी पाने के सरल उपाय

अगर आप भी लक्ष्मी यानी धन पाना चाहते हो तो नीचे दिए गए वास्तु टिप्स लक्ष्मी पाने के सरल उपाय कीजिए।

– हर सप्ताह में घर में फर्श पर पोछा लगाते समय थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर पोछा लगाए ऐसा करने से घर में झगड़े कम होते हैं। पूजा करते समय पानी में नमक मिलाने से इससे सारी नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है। और आपकी सभी चीजें अच्छी होने लगती है।

– सुबह उठकर गुरुवार लक्ष्मी मतलब मुख्य द्वार पर एक गिलास अथवा लोटा भर पानी डालने से मां लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है और लक्ष्मी पाने के उपाय होता है |

– आप आर्थिक रुप से समर्थन होना चाहते हैं तो अमावस्या से पहले घर की पूरी सफाई करवा दे। इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी। घर का अतिरिक्त सामान कबाड़ी को बेच दें अथवा बाहर फेंक दें। सफाई के बाद घर में अगरबत्ती लगाए।

laxmi prapti shabar mantra

धन प्राप्ति के सामान्य टोटके

लक्ष्मी पाने के वास्तु उपाय में आप निचे दिए हुए धन प्राप्ति के सामान्य टोटके के इस्तमाल कर सकते हो|

– घर का मेन गेट: गेट पर हमेशा नेम प्लेट जरूर लगाए। वास्तु टिप्स शास्त्र के अनुसार घर का मेन गेट हमेशा साफ रखें।

– घर की खिड़कियां व दरवाजे: ऐसा कहा जाता है कि जहां के घर में गंदगी होती है वहां के लोग हमेशा पैसों की तंगी झेलते हैं। इसीलिए घर के खिड़की और दरवाजे हमेशा साफ चाहिए। दक्षिण की ओर मुंह करके खाना ना खाए। ऐसा करने से घर में कभी सुख समृद्धि नहीं आती इसीलिए दक्षिण की ओर मुंह करके खाना ना खाए।

– घर की तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह को दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर रखें। तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर खोलें।

– वास्तु शास्त्र के अनुसार बैगनी रंग का गमला घर पर रख दें इससे धन आने के रास्ते खुल जाते हैं।

laxmi prapti shabar mantra

जरूर करें इस मंत्र का जाप

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:

माँ लक्ष्मी के उपरोक्त मंत्र को याद कर लें। अपने पूजा स्थान में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। सुबह-सुबह माँ लक्ष्मी के इस मंत्र की कम से कम एक माला ( 108 मंत्र जप ) का जाप करें | मंत्र जप में कमलगट्टे की माला का प्रयोग करें व माला को गोमुखी में रखकर ही मंत्र का जप करें। प्रत्येक शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी को खीर और मिश्री का भोग लगाये व छोटी कन्या को भोजन कराएं | इस प्रकार आप माँ लक्ष्मी के प्रति मन में पूर्ण निष्ठा, विश्वास और श्रद्धा भाव रखते हुए नियमित रूप से मंत्र का जप करें। माँ लक्ष्मी की कृपा से शीघ्र ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा |

Hindi News / Bhopal / ये एक गुण जिस किसी में होता है ,लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ती उसका साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.