भोपाल

भोपाल जिला न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया ई-सेवा केन्द्रों का शुभारंभ

अधिवक्ता और पक्षकारों की सुविधा के लिए ई-सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रकरणों से संबंधित जानकारी, ऑनलाईन कोर्ट फीस और जुर्माना जमा करने, ऑनलाईन सर्टिफाईट कॉपी, वर्चुअल कोर्ट में यातायात चालान जमा करने की सुविधा मिलेगी।

भोपालMay 27, 2024 / 12:59 pm

Rohit verma

Launch of e-service centers in Bhopal District Court

भोपाल. भोपाल जिला न्यायालय में शनिवार सुबह 10.30 बजे नवनिर्मित ई-सेवा केन्द्रों का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अमिताभ मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में जिला कोर्ट के अधिवक्ता मौजूद रहे। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत ई-सेवा केन्द्रों का शुभारंभ किया गया है।
अधिवक्ता और पक्षकारों की सुविधा के लिए ई-सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रकरणों से संबंधित जानकारी, ऑनलाईन कोर्ट फीस और जुर्माना जमा करने, ऑनलाईन सर्टिफाईट कॉपी, वर्चुअल कोर्ट में यातायात चालान जमा करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही जिला विधिक सेवा समिति प्रधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति और सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ लेने और न्यायालयों के कक्षों की जानकारी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
अयोजन में राजर्षि श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, संदीप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिन कुमार घोष, प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटर अनुभाग, अरुण सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अग्नीघ्र कुमार द्विवेदी, जिला रजिस्ट्रार एवं जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक खरे, सचिव मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीश, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी और पक्षकार मौजूद रहे।

Hindi News / Bhopal / भोपाल जिला न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया ई-सेवा केन्द्रों का शुभारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.