10 डिग्री से भी नीचे गिर सकता है न्यूनतम पारा
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है अभी एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर में बना हुआ है जिसके कारण वहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और इसी के असर के कारण पंजाब और आसपास के इलाकों में चक्रवात बना हुआ है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने का अनुमान है और ऐसा होने पर पंजाब के ऊपर बना सिस्टम खत्म हो जाएगा और हवाओं का रुख बदल जाएगा जिससे सर्द हवाएं चलना शुरु हो जाएंगी और हवा का रुख उत्तर पूर्वी और उत्तरी होने से सर्द हवाएं प्रदेश में आएंगी जिससे तापमान में गिरावट आएगी। आने वाले तीन-चार दिनों तक तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा और इस दौरान प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है।
वातावरण में बढ़ी नमी, छाया रहा कोहरा
वातावरण में नमी बढ़ने के कारण रविवार सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा। रविवार सुबह ग्वालियर में दृश्यता 50 मीटर तक थी। वहीं खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, होशंगाबाद, चित्रकूट और सतना सहित कई जिलों में भी कोहरे के कारण दृश्यता कम रही।
देखें वीडियो- नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान