भोपाल

Health Updte- Latest Study on Cancer: क्या आप भी लेती हैं ये DRINKS, तो अब हो जाएं ALERT, हो सकता है LIVER CANCER

Health Updte- Latest Study on Cancer: ऐसे में लाइफ स्टाइल और खान-पान की आदतों को लेकर अलर्ट रहना होगा। खासतौर से महिलाओं में लिवर कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है…

भोपालAug 10, 2023 / 12:29 pm

Sanjana Kumar

Health Updte- Latest Study on Cancer: अब एक लाइफ स्टाइल डिसीज बन रही है। स्थिति यह है कि भारत समेत दुनिया भर में कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। एक जेनेटिक डिसीज समझा जाने वाला कैंसर अब लाइफ स्टाइल और खान-पान की गलत आदतों के कारण हो रहा है। अब हेल्द एक्सपर्ट्स कहते हैं कैंसर का खतरा हर उम्र के लोगों को हो सकता है। इसीलिए इससे बचने के उपाय करते रहना ही जरूरी है। रिसर्च कह रही हैं कि आजकल खराब लाइफ स्टाइल और खान-पान कैंसर के खतरे को और ज्यादा बढ़ा रहा है। ऐसे में लाइफ स्टाइल और खान-पान की आदतों को लेकर अलर्ट रहना होगा। खासतौर से महिलाओं में लिवर कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

जानें क्या कहती है रिसर्च

कैंसर के बढ़ते खतरे के बारे में समझने के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम ने अपने अध्ययन में पाया कि लाइफ स्टाइल और कुछ आदतें महिलाओं में कैंसर के खतरे को बढ़ाने वाली हो सकती हैं, वैज्ञानिकों का कहना है कि इन पर गंभीरता से ध्यान देना होगा और बचाव के उपाय करने होंगे।

मीठे पेय (शुगर ड्रिंक्स) बढ़ा रहे हैं खतरा

अमेरिका स्थित ब्रिघम एंड वुमेन्स हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में की गई इस रिसर्च पर वैज्ञानिकों की टीम ने चर्चा की। अध्ययन में 98,786 पोस्टमेनोपॉजल महिलाओं को शामिल किया गया। 20 वर्ष से अधिक समय तक किए गए अध्ययन में पाया गया कि हर दिन एक या उससे ज्यादा शुगर ड्रिंक्स लेने वाली 6.8 फीसदी महिलाओं में लिवर कैंसर का खतरा 85 प्रतिशत तब बढ़ गया। वहीं इन्हें क्रोनिक लिवर रोग से मृत्यु दर का खतरा 68 फीसदी अधिक था। हालांकि उनका कहना था कि शुगर ड्रिंक्स हर व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकते हैं लेकिन महिलाओं में इसका जोखिम ज्यादा नजर आया।

लिवर कैंसर और लिवर की बीमारियां यहीं नहीं रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में लिवर कैंसर की घटनाओं और क्रोनिक लिवर रोग जैसे फाइब्रोसिस, सिरोसिस या क्रोनिक हेपेटाइटिस के कारण होने वाली मृत्यु का आंकलन किया। इस आंकलन में सामने आया कि जिन महिलाओं ने शुगर ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन किया, उनमें इस प्रकार का जोखिम अधिक ज्यादा था। अपनी तरह की यह पहली रिसर्च इस रिसर्च पर पहुंचने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मीठे पेय पदार्थ के सेवन और क्रोनिक लिवर रोग से मृत्यु दर के बीच संबंधों की रिपोर्ट करने वाला अपनी तरह का पहला अध्ययन है। यदि वैज्ञानिकों के निष्कर्षों की पुष्टि हो जाती है, तो बड़े और भौगोलिक रूप से लिवर रोगों के जोखिमों को कम करने में यह रिपोर्ट काफी मददगार हो सकती है।

हर साल 7 लाख लोगों की हो जाती है मौत

लिवर कैंसर, दुनिया भर पर बढ़ता सेहत के लिए गंभीर जोखिम है। आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में हर साल आठ लाख से अधिक लोगों में इस कैंसर का निदान किया जाता है। वहीं यह कैंसर से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है। इससे हर साल सात लाख से अधिक मौतें होती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके इस रोग के खतरे को काफी हद तक कम करने में मदद मिल सकती है।

 

ये भी पढ़ें : विस चुनाव से पहले बीजेपी करेगी नियुक्ति, आदेश पर कांग्रेस ने किया तंज ‘

ये भी पढ़ें: Interesting News: तलाक में लग गए 38 साल, बच्चों की शादी और रिटायरमेंट के बाद अब मंजूर हुई याचिका

Hindi News / Bhopal / Health Updte- Latest Study on Cancer: क्या आप भी लेती हैं ये DRINKS, तो अब हो जाएं ALERT, हो सकता है LIVER CANCER

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.