पिछले साल 19 दिसंबर को लोकायुक्त की टीम ने सौरभ के ठिकानों पर छापा मारा था। दूसरे ही दिन उसके नजदीकी चेतन गौर की कार से 11 करोड़ रुपए नकद और 52 किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया था। कई बेनामी प्रापर्टी के कागजात भी मिले थे।
यह भी पढ़ें: एमपी में दौड़ेगी एक और वंदेभारत, महज 7 घंटों में पूरा कर लेगी 2 बड़े शहरों के बीच का सफर यह भी पढ़ें: एमपी के बड़े नेताओं, अफसरों के हनी ट्रैप केस में बड़ा अपडेट, कमलनाथ ने भी देखी थी क्लिप
यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी करेंगे सड़कें, जमींदोज होंगे मकान-दुकान, मुआवजा की उठी मांग
सौरभ शर्मा Saurabh Sharma मामले में प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई थी। कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार और बीजेपी नेताओं पर उसके संरक्षण का आरोप लगा। इधर छापा मारने के बाद से ही सौरभ अपनी पत्नी दिव्या तिवारी के साथ फरार चल रहा था। उसके दुबई में रहने की चर्चा थी।
सौरभ शर्मा Saurabh Sharma मामले में प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई थी। कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार और बीजेपी नेताओं पर उसके संरक्षण का आरोप लगा। इधर छापा मारने के बाद से ही सौरभ अपनी पत्नी दिव्या तिवारी के साथ फरार चल रहा था। उसके दुबई में रहने की चर्चा थी।
सोमवार को उसके कोर्ट में सरेंडर करने के आवेदन देने की बात सामने आई थी। मंगलवार सुबह उसे लोकायुक्त पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस अभिरक्षा में बैठे सौरभ शर्मा Saurabh Sharma की तस्वीर लीक हुई है।
![saurabh sharma arresting pics news](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/saurabh-arresting.png?w=640)