भोपाल

एमपी के अरबपति बिल्डर का हुआ बुरा हाल, धंस गईं आंखें- पिचक गए गाल, देखें सौरभ शर्मा की लेटेस्ट तस्वीर

Latest picture of MP’s billionaire builder Saurabh Sharma भोपाल लोकायुक्त पुलिस की अभिरक्षा में बैठा सौरभ शर्मा निस्तेज सा दिखाई दे रहा है।

भोपालJan 28, 2025 / 03:01 pm

deepak deewan

Latest picture of MP's billionaire builder Saurabh Sharma

Latest picture of MP’s billionaire builder Saurabh Sharma

मध्यप्रदेश के अरबपति बिल्डर पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा builder Saurabh Sharma को आखिरकार मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्त पुलिस की टीम उससे पूछताछ करने में लगी है। लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद के अनुसार सौरभ को 24 घंटे बाद जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। सौरभ शर्मा पूरे 41 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा। उसकी नई तस्वीर भी सामने आई।भोपाल लोकायुक्त पुलिस की अभिरक्षा में बैठा सौरभ शर्मा Saurabh Sharma निस्तेज सा दिखाई दे रहा है।
पिछले साल 19 दिसंबर को लोकायुक्त की टीम ने सौरभ के ठिकानों पर छापा मारा था। दूसरे ही दिन उसके नजदीकी चेतन गौर की कार से 11 करोड़ रुपए नकद और 52 किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया था। कई बेनामी प्रापर्टी के कागजात भी मिले थे।
यह भी पढ़ें: एमपी में दौड़ेगी एक और वंदेभारत, महज 7 घंटों में पूरा कर लेगी 2 बड़े शहरों के बीच का सफर

यह भी पढ़ें: एमपी के बड़े नेताओं, अफसरों के हनी ट्रैप केस में बड़ा अपडेट, कमलनाथ ने भी देखी थी क्लिप
यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी करेंगे सड़कें, जमींदोज होंगे मकान-दुकान, मुआवजा की उठी मांग

सौरभ शर्मा Saurabh Sharma मामले में प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई थी। कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार और बीजेपी नेताओं पर उसके संरक्षण का आरोप लगा। इधर छापा मारने के बाद से ही सौरभ अपनी पत्नी दिव्या तिवारी के साथ फरार चल रहा था। उसके दुबई में रहने की चर्चा थी।
सोमवार को उसके कोर्ट में सरेंडर करने के आवेदन देने की बात सामने आई थी। मंगलवार सुबह उसे लोकायुक्त पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस अभिरक्षा में बैठे सौरभ शर्मा Saurabh Sharma की तस्वीर लीक हुई है।
अपनी हाईफाई जीवनशैली के लिए चर्चित यह अरबपति बिल्डर अब निस्तेज सा नजर आ रहा है। उसके दाढ़ी के बाल सफेद हो चुके हैं, आंखें धंस चुकी हैं और गाल पिचके से दिख रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस की पूछताछ में सौरभ शर्मा Saurabh Sharma से किसी बड़े खुलासे की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: अरबपति बिल्डर को बचा रहे एमपी के बड़े बीजेपी नेता! पूर्व मंत्री भी घिरे

यह भी पढ़ें: एमपी में बड़ा फैसला, 1 अप्रेल से लागू होगी शराबबंदी, दुकानों पर हमेशा के लिए लग जाएगा ताला
यह भी पढ़ें: एमपी में आबकारी नीति में बड़ा बदलाव, सस्ती होगी शराब, नई वेरायटी लांच करेगी सरकार

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी के अरबपति बिल्डर का हुआ बुरा हाल, धंस गईं आंखें- पिचक गए गाल, देखें सौरभ शर्मा की लेटेस्ट तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.